Indian Premier League 2023: आईपीएल के इस सीजन अब तक 3 शतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं. इस दौरान कुछ ऐसे भी बल्लेबाज हैं जो शतक के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद इसे पूरे करने में कामयाब नहीं हो सके. इस सीजन अब तक 5 ऐसी पारियां देखने को मिल चुकी हैं जहां बल्लेबाज ने 90 से अधिक रन तो बनाए लेकिन शतक पूरा करने में कामयाब नहीं सका. इसमें अब तक आईपीएल में 5 शतक लगा चुके राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर का भी नाम शामिल है.


इस लिस्ट में जिन 5 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं उसमें डीवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, शुभमन गिल और जॉस बटलर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. हालांकि गायकवाड़ की यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. चेन्नई को इस मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.


पंजाब किंग्स टीम के कप्तान शिखर धवन का बल्ला भी इस सीजन अब तक जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है. धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी. पंजाब की टीम को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना जरूर करना पड़ा. डीवोन कॉनवे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस मैच में चेन्नई को बाद में 4 विकेट से मात मिली थी.


शुभमन गिल और जॉस बटलर भी पहुंचे शतक के बेहद करीब


आईपीएल के इस सीजन में 7 मई के दिन 2 पारियां ऐसी देखने को मिली जहां बल्लेबाज शतक के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद उसे पूरा नहीं कर सका. पहली पारी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से देखने को मिली. गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 51 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच को गुजरात की टीम ने 56 रनों से अपने नाम किया.


इसके बाद दूसरी पारी राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में जॉस बटलर के बल्ले से देखने को मिली. बटलर इस मैच में अपने छठे आईपीएल शतक बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन 95 के स्कोर पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजते हुए शतक पूरा नहीं करने दिया.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: रोहित शर्मा को मिला नया नाम, फ्लॉप परफॉर्मेंस पर कमेंटेटर ने पुकारा 'नो हिट शर्मा'