Lucknow Match Tickets Rates Increased: देश में इस वक्त आईपीएल का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस साल एक बार फिर यह लीग अपने पुराने फॉर्मेट होम और अवे के रूप में खेली जा रही है. यानी सभी 10 टीमें आधे मैच अपने घर पर और आधे मैच विपक्षी टीमों के घर पर खेल रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने होम मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेल रही है. 

 

आगामी 1 मई को लखनऊ की टीम अपने घर पर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. वहीं 3 मई को लखनऊ मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, आयोजकों ने कोहली और धोनी की लोकप्रियता को देखते हुए इन मैचों की टिकट की कीमतों में इज़ाफा किया है. 

 

लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच दर्शकों की जेब पर भारी पड़ सकते हैं. आयोजकों ने दोनों ही मैचों की टिकट में 30 से 50 प्रतिशत तक इज़ाफा कर दिया है. दोनों मैचों के ज़रिए लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीज़न अपना 9वां और 10वां मैच खेलेगी. दोनों मैचों की भारी डिमांड को देखते हुए टिकट की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है, लेकिन ये डिमांड खुद दर्शकों पर ही भारी पड़ सकती है.  




लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैचों में, आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाला मैच शाम 7:30 बजे से होगा, जबिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. 


अब तक 7 मैच खेल चुकी है लखनऊ


बता दें कि इस सीज़न अब तक सभी टीमें अपने-अपने 7 मैच खेल चुकी हैं. इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स भी शामिल हैं. लखनऊ ने 7 में 4 मैच जीते हैं. इन जीत के साथ टीम के पास 8 प्वाइंट्स और +0.547 नेट रनरेट मौजूद है. गौरतलब है कि आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले 28 अप्रैल को टीम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.  


ये भी पढे़ं...


RCB vs KKR: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें बैंगलोर-कोलकाता मैच की सारी डिटेल्स