Tilak Varma in IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से अभी तक एक युवा बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. वह बल्लेबाज़ है 20 साल का तिलक वर्मा. तिलक ने सीजन के अपने पहले मुकाबले से शानदार फॉर्म दिखाया, जिसमें उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 46 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस सीजन में तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने कुल 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत से 397 रन बनाए थे, इस दौरान तिलक वर्मा के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली थीं. तिलक की बल्लेबाजी को देखने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने इन्हें भारतीय टीम का भविष्य भी बताया था.
इस सीजन में भी तिलक वर्मा ने अब तक 84, 22, 41, 30 और 37 रनों की पारी खेली हैं, जिसके बाद तिलक वर्मा अब तक मौजूदा सीजन में 53.50 के औसत से 214 रन बना चुके हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अहम समय 37 रनों की पारी
तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए पारी को फिनिश करने की भी जिम्मेदारी को निभाया है. तिलक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम अंतिम ओवरों में तेजी के साथ रन बनाने में सफल रही.
यह भी पढ़ें...