IPL 2023 Stats Till 54 Matches: आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें 54 मैच पूरे हो चुके हैं. इन मैचों के बाद कई टीम और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो कई फ्लॉप दिखाई दिए हैं. 54 मैच पूरे हो जाने के बाद हम आपको टूर्नामेंट के कुछ खास आंकड़े बताने जा रहे हैं. इन सभी मैचों में अब तक 17वें ओवर में सबसे ज़्यादा रन बनाए गए हैं और 20वें ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट का पतन हुआ है.
17वें ओवर में बने सबसे ज़्यादा रन
आईपीएल 2023 में अब तक 17वां ओवर सबसे महंगा साबित हुआ है. टूर्नामेंट के 54 मैचों में 17वें ओवर में कुल 1076 रन बने हैं, जो किसी भी ओवर से ज़्यादा हैं. इस लिस्ट में 19वां ओवर दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा 5वां ओवर तीसरे, 15वां ओवर चौथे और छठा ओवर पांचवें नंबर पर है.
- 17वें ओवर में- 1076 रन.
- 19वें ओवर में- 1054 रन.
- 5वें ओवर में- 1045 रन.
- 15वें ओवर में- 1016 रन.
- छठे ओवर में- 1007.
किस ओवर में बने सबसे कम रन?
टूर्नामेंट में अब तक सबसे कम रन पहले ओवर में बने हैं. पहले ओवर में कुल 654 रन बनाए गए हैं. लिस्ट में 7वां ओवर दूसरे, 11 ओवर तीसरे और 8वां ओवर चौथे नंबर पर हैं.
- पहले ओवर में- 654 रन.
- 7वें ओवर में- 795 रन.
- 11वें ओवर में- 833 रन.
- आठवें ओवर में- 846 रन.
20वें ओवर में गिरे सबसे ज़्यादा
अब तक आईपीएल 2023 के 20वें ओवर में सबसे ज़्यादा 77 विकेट गिरे हैं. लिस्ट में 18वां ओवर दूसरे, 19वां ओवर तीसरे और 15वां ओवर चौथे नंबर पर है.
- 20वें ओवर में- 77 विकेट गिरे.
- 18वें ओवर में- 47 विकेट गिरे.
- 19वें ओवर में- 46 विकेट गिरे.
- 15वें ओवर में- 44 विकेट गिरे.
7वें ओवर में टीमों गंवाए सबसे कम विकेट
आईपीएल 16 में अब तक 7वें ओवर में सबसे कम 14 विकेट गिरे हैं. लिस्ट में तीसरा व आठवां ओवर दूसरे, दूसरा ओवर तीसरे और पहला ओवर चौथे नंबर पर मौजूद है.
- 7वें ओवर में- 14 विकेट गिरे.
- तीसरे और आठवें ओवर में- 23 विकेट गिरे.
- दूसरे ओवर में- 24 विकेट गिरे.
- पहले ओवर में- 25 विकेट गिरे.
ये भी पढ़ें...