Sanju Samson On Yuzvendra Chahal: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 56वां मैच 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर हुए इस मुकाबले में राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से हराया. इस जीत के बाद राजस्थान ने प्लेऑफ की तरह मजूबती से कदम बढ़ा दिया है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 149 रन बनाए. राजस्थान ने जीत के लिए 150 रन का टारगेट एक विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. मैच में राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शानदार बॉलिंग की. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चहल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'चहल को लेजेंड का टैग देने का समय आ गया है'. 


संजू ने की चहल की तारीफ


युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स को यह महत्वपूर्ण मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने अपने गेंदबाज की जमकर तारीफ की. इस बीच उन्होंने कहा, 'चहल को लेजेंड का टैग देने का समय आ गया है. उन्हें टीम में पाकर मैं बहुत आभारी हूं. आपको उन्हें बिना कुछ कहे बस गेंद देने की जरूरत है. उन्होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी की बेहतरीन अवधारणा पेश की है'.


पर्पल कैप पर कब्जा


युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है. आईपीएल 2023 में वह अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद शमी की पीछे छोड़ दिया. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चहल 21 विकेट ले चुके हैं. मौजूदा समय में वह पर्पल कैप होल्डर हैं. इस दौरान 17 रन पर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन 19 विकेट झटके हैं. गुजरात टाइटंस के बॉलर राशिद खान और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे भी पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. ये दोनों गेंदबाज भी 19-19 विकेट झटक चुके हैं. 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: कोलकाता पर जीत के बाद राजस्थान की पॉइंट्स टेबल में छलांग, देखें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम