Top-5 Biggest Partnership In IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक आरसीबी का टॉप ऑर्डर शानदार रूप में दिखाई दिया है. विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने के बल्लों से खूब रन निकले हैं. अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में फाफ डु प्लेसिस 5, विराट कोहली 4 और ग्लेन मैक्सवेल 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वहीं तीनों ही खिलाड़ियों के बीच अब तक इस सीज़न की 5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई हैं. हर साझेदारी में फाफ डु प्लेसिस का नाम मौजूद रहा है.
अह तक IPL 2023 में होने वाली 5 सबसे बड़ी साझेदारियां
आईपीएल में अब तक सबसे बड़ी 148 रनों की साझेदारी हुई है. यह पार्टनरशिप विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को खेले गए मैच में हुई थी. वहीं अब तक की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच ही हुई है. दोनों के बीच 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 137 रनों की साझेदारी हुई थी. इसके अलावा बाकी तीन पार्टनरशिप फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच हुई. आज (23 अप्रैल) राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 127 रनों की साझेदारी की.
- विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस- 148 रनों की साझेदारी मुंबई के खिलाफ (2 अपैल).
- विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस- 137 रनों की साझेदारी पंजाब के खिलाफ (20 अप्रैल).
- फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल- 127 रनों की साझेदारी राजस्थान के खिलाफ (23 अप्रैल).
- फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल- 126 रनों की साझेदारी चेन्नई के खिलाफ (17 अप्रैल).
- फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल- 115 रनों की साझेदारी लखनऊ के खिलाफ (10 अप्रैल).
ऑरेंज कैप होल्डर हैं फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल 2023 में फाफ डु प्लेसिस सबसे ज़्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं. डु प्लेसिस 7 पारियों में 67.50 की औसत और 165.31 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतक निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
RCB vs RR: पर्यावरण जागरूकता के लिए ग्रीन जर्सी पहन उतरी आरसीबी, रिसाइकल कचरे से बनाई गई है यह जर्सी