IPL 2023: रोमांचक हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस, जानें कौन-कौन खिलाड़ी हैं दावेदार और अभी किसके सिर है ताज
Orange Cap and Purple Cap List in IPL 2023: आईपीएल 2023 में कौन-कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीत सकते हैं? आइए हम आपको इस लिस्ट की पूरी डिटेल बताते हैं.
![IPL 2023: रोमांचक हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस, जानें कौन-कौन खिलाड़ी हैं दावेदार और अभी किसके सिर है ताज IPL 2023: Top 5 contenders to win Orange Cap and Purple Cap in IPL 2023 Shikhar Dhawan and Yuzvendra Chahal are ahead in there Race IPL 2023: रोमांचक हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस, जानें कौन-कौन खिलाड़ी हैं दावेदार और अभी किसके सिर है ताज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/c24b3080d758b5eac09f7c4cded528681681388229638428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: आईपीएल 2023 में अभी तक ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे शिखर धवन चल रहे हैं तो वहीं पर्पल कैप की रेस में सबसे पहला नाम युजवेंद्र चहल का है. इसका मतलब दोनों ही मामलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है. आइए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी सबसे आगे दौड़ रहे हैं.
ऑरेंज कैप के टॉप-5 दावेदार
शिखर धवन - पंजाब किंग्स के धवन ने 3 मैचों की 3 पारियों में 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 99 रनों का है, और इसलिए वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं.
डेविड वॉर्नर - इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम मौजूद है. वॉर्नर ने 4 मैचों की 4 पारियों में 209 रन बनाए हैं.
जॉस बटलर - तीसरे नंबर पर जॉस बटलर है, जिन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 204 रन बनाए हैं. इस दौरान बटलर का बेस्ट स्कोर 79 रन का था.
ऋतुराज गायकवाड़ - चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है. ऋतुराज ने 4 मैचों की 4 पारियों में 197 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 92 रनों का रहा है.
फाफ डु प्लेसिस - पांच नंबर पर फाफ डु प्लेसिस का नाम मौजूद है. फाफ ने 3 मैचों की 3 पारियों में 175 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रनों का रहा है.
पर्पल कैप की टॉप-5 दावेदार
युजवेंद्र चहल - राजस्थान रॉयल्स के चहल ने अभी तक 4 मैचों में 7.56 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट चटकाए हैं.
मार्क वुड - 3 मैचों की 3 पारियों में लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड ने 7.91 की इकोनॉमी से 9 विकेट चटकाए हैं.
राशिद खान - गुजरात टाइटन्स के राशिद खान ने 3 मैचों की 3 पारियों में 7.83 की इकोनॉमी रेट से कुल 8 विकेट अपने नाम किए हैं.
तुषार देशपांडे - चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने 4 मैचों की 4 पारियों में 11.44 की इकोनॉमी रेट से कुल 7 विकेट लिए हैं.
रविचंद्रन अश्विन - राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन ने 4 मैचों की 4 पारियों में 6.37 की इकोनॉमी रेट से कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)