IPL 2023 Rohit Sharma MS Dhoni Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 31 मार्च से आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारी कर ली है. सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीच खेला जाएगा. आईपीएल की वजह से कई खिलाड़ियों का करियर संवर गया. इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी हैं. वहीं कई खिलाड़ी मालामाल हो गए. अगर आईपीएल से सबसे ज्यादा रुपये कमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं.


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 227 मैच खेलते हुए 5879 रन बनाए हैं. रोहित ने एक शतक 40 अर्धशतक लगाए हैं. अगर इस टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित टॉप पर हैं. आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक रोहित ने आईपीएल से करीब 178 करोड़ रुपये कमाए हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 176 करोड़ रुपये कमाए हैं. धोनी आईपीएल की पहली नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें पहली सैलरी के रूप में 6 करोड़ रुपए मिले थे. यह राशि 2011 में बढ़कर 8.28 करोड़ रुपए हो गई थी. अब उनकी सैलरी 2023 में 12 करोड़ रुपए है. धोनी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 234  मैच खेलते हुए 4978 रन बनाए.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल में 223 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 44 अर्धशतक जड़े. कोहली ने इस टूर्नामेंट में 6624 रन बनाए है. वे कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने आईपीएल से 173 करोड़ रुपए कमाए हैं. कोहली ने इस लीग में अब तक 218 छक्के और 578 चौके लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 113 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी!, अब यूएई या कतर में खेला जाएगा टूर्नामेंट