RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट का कहर, पहले ओवर में यह करिश्मा करने वाले दूसरे गेंदबाज
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली के खिलाफ मैच में पहले ओवर में खतरनाक बॉलिंग की. इस दौरान उन्होंने पहले ही ओवर में दिल्ली के दो विकेट झटक लिए.
IPL 2023, RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स के तूफानी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को और मजबूत किया है. गुवाहाटी में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चल रहे मैच में वह पहले ओवर में 2 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट किया. जबकि चौथी गेंद पर उन्होंने मनीष पांडेय को चलता किया. बोल्ट ने पहला ओवर डबल विकेट मेडन फेंका. वह आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. आइए आपको बताते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में वे कौन से गेदंबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
भुवनेश्वर कुमार टॉप पर
इंडियन प्रीमियर लीग में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं. उन्होंने आईपीएल में एक ओवर में सर्वाधिक 20 विकेट चटकाए हैं. यह करिश्मा उन्होंने लीग में 101 ओवर की बॉलिंग में किया है. यानी भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में अब तक 101 ओवर पहले ओवर के तौर पर फेंके हैं. आईपीएल के ओवर ऑल आंकड़े देखे जाएं तो भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें नंबर पर हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 155 विकेट झटक चुके हैं.
लिस्ट में य़े खिलाड़ी भी शामिल
जहां तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात है तो ट्रेंट बोल्ट इस लिस्ट मैं दूसरे नंबर पर हैं. वह लीग में 71 ओवर पहले ओवर के तौर पर डाल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पहले ओवर में 19 विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में प्रवीण कुमार तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल में पहले ओवर के तौर पर 89 ओवर फेंके. इस दौरान प्रवीण 15 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि इस सूची में चौथे नंबर पर संदीप शर्मा हैं. उन्होंने पहले ओवर के तौर पर 74 ओवर डाले हैं जिनमें 13 विकेट लेने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: