IPL 2023: तुषार देशपांडे ने मोहम्मद शमी से छीनी पर्पल कैप, राशिद और अर्शदीप को भी पछाड़ा
Indian Premier League: चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रहे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का इस सीजन अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. तुषार अब तक 19 विकेट हासिल कर चुके हैं.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में पर्पल कैप की जंग अब काफी ज्यादा रोमांचक देखने को मिल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अब एक बार फिर से पर्पल कैप पर अपना कब्जा कर लिया. तुषार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 2 विकेट हासिल करने के साथ अपने कुल विकेट की संख्या 19 तक पहुंचा ली है. तुषार से पहले पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का कब्जा था.
तुषार देशपांडे ने अभी तक इस सीजन में 11 मैचों में 20.84 के औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं. अब सर्वाधिक विकेट लेने वाली लिस्ट में दूसरे स्थान पर मोहम्मद शमी हैं. शमी ने इस सीजन में 10 मैच खेलने के बाद 15.22 के औसत से अब तक 18 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राशिद खान 18 विकेट साथ हैं और चौथे नंबर पर अब अर्शदीप सिंह 16 विकेट के साथ हैं.
TIMBER!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
Cameron Green, who was promoted up the order, has to depart for 6.
Tushar Deshpande with the opening breakthrough for @ChennaiIPL 😎
Follow the match ▶️ https://t.co/hpXamvn55U #TATAIPL | #CSKvMI pic.twitter.com/XJeyL1iz5e
ऑरेंज कैप लिस्ट में फाफ डू प्लेसिस पहले तो डीवोन कॉनवे अब दूसरे स्थान पर
ऑरेंज कैप लिस्ट को लेकर बात की जाए तो उसमें अब पहले स्थान पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं. डू प्लेसिस ने इस सीजन अब तक 9 पारियों में 58.25 के औसत से 466 रन बना चुके हैं. इसके बाद लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर डीवोन कॉनवे हैं जिन्होंने 10 पारियों में 57.25 के औसत से 458 रन बनाए हैं.
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा यशस्वी जायसवाल हैं. 10 पारियों में यशस्वी ने 44.20 के औसत से अब तक 442 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर 384 रनों के साथ रुतुराज गायकवाड़ हैं जबकि 5वें स्थान पर 375 रनों के साथ शुभमन गिल है.
यह भी पढ़ें...