IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, आईपीएल में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय
Virat Kohli: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली शानदार रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज हैं.
![IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, आईपीएल में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय ipl 2023 virat kohli 1st indian 50 fifty plus score in indian premier league know stats IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, आईपीएल में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/8e8bf6ed3cb69aa604a8dd2839dc5be81680509960938366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पांचवां मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कमाल कर दिया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 49 गेंद पर 82 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. मैच में विराट कोहली अपने नाम एक कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहे. वह भारत के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 50 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
विराट यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में भारत की तरफ से 50 बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने आईपीएल में अब तक 224 मैचों की 216 पारियों में 33 बार नॉट आउट रहते हुए सर्वाधिक 6706 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 5 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन है. वह साल 2008 से लगातार आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं.
जहां तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर करने की बात है तो यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर आईपीएल में 60 बार 50 या या उससे अधिक का स्कोर बना चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में 4 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं. मौजूदा समय में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. धवन इंडियन प्रीमियर लीग में 49 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में 2 शतक और 47 अर्धशतक जड़े हैं.
मुंबई को 8 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के अपने ओपनर मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया. रोहित की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए. वहीं आरसीबी ने जीत के लिए 172 रन का टारगेट 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. पारी का आगाज करने आए विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़े. डू प्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली 82 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)