Virat Kohli In Delhi: विराट कोहली आईपीएल 2023 में काफी शानदार लय में दिख रहे हैं. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम को 5 में जीत मिली और 4 में हार का मुंह देखा है. आरसीबी की अगली भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से दिल्ली में 6 मई को होगी. अगले मैच के लिए विराट कोहली दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचते ही दिल्ली किंग कोहली ने वाइफ अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर की, उनकी इस तस्वीर पर दिल्ली कैपिटल्स ने कमेंट कर उनका स्वागत किया.
दिल्ली कैपिटल्स ने ऐसे किया स्वागत
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए एक सेल्फी फोटो शेयर की, जिसमें वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ कार में बैठे हुए दिख रहे हैं. तस्वीर में दोनों के ही चेहरों पर प्यारी सी मुस्कान दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को शेयर कोहली ने कैप्शन के ज़रिए बताया कि वो दिल्ली में हैं. कोहली की इस पोस्ट पर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कमेंट कर लिखा गया, “वेलकम होम, किंग.”
दिल्ली कैपिटल्स के इस कमेंट पर सैकड़ों फैंस ने रिप्लाई कर प्रतिक्रियाएं दीं. मुंबई शिफ्ट होने से पहले विराट कोहली दिल्ली में रहते थे. कोहली दिल्ली की ओर से ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू नवंबर, 2006 में दिल्ली की ओर से किया था.
आईपीएल 2023 में खूब चल रहा है किंग कोहली का बल्ला
आईपीएल 2023 में विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. अब तक खेले गए 9 मैचों की 9 पारियों में वो 45.50 की औसत और 137.88 के स्ट्राइक रेट से 364 रन बना चुके हैं. इस बीच उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकल चुक हैं. वहीं कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर कोहली के बल्ले से एक और अच्छी पारी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें...