Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा है. कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में एक और खास मुकाम हासिल किया है. कोहली अब आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाली चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.


विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. आईपीएल में इससे पहले यह कारनामा डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ किया है. इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी शामिल है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के 1000 रन बनाने का कारनामा किया है. रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाए हैं.






विराट कोहली ने आईपीएल में पूरे किए अपने 7000 रन


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने एक और मुकाम हासिल किया. अब वह आईपीएल इतिहास में 7000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने यह मुकाम 225वीं पारी में हासिल किया है. कोहली इसके अलावा आईपीएल में डेविड वॉर्नर के बाद किसी एक टीम के खिलाफ 50 के औसत से 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.


कोहली के बल्ले से इस सीजन में अभी तक 10 पारियों में 47 के औसत से 376 रन बना चुके हैं. इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. विराट कोहली के नाम पर आईपीएल में 5 शतकीय और 50 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 7043 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: पीयुष चावला और अमित मिश्रा के बाद अब यह खिलाड़ी भी कमेंट्री से सीधा खेलता नज़र आएगा, RCB की प्लेइंग-11 में मिली जगह