IPL 2023: भोजपुरी कॉमेंट्री देख विराट कोहली भी हुए फैन, बोले- मुंह फोड़बा का, देखिए वीडियो
Virat Kohli: आईपीएल के इस सीजन में अभी तक विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने 4 मुकाबलों में से 3 में अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
![IPL 2023: भोजपुरी कॉमेंट्री देख विराट कोहली भी हुए फैन, बोले- मुंह फोड़बा का, देखिए वीडियो IPL 2023 Virat Kohli enjoying Bhojpuri commentary See Video IPL 2023: भोजपुरी कॉमेंट्री देख विराट कोहली भी हुए फैन, बोले- मुंह फोड़बा का, देखिए वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/02ffc5082202f5b7197e2a47297230951681647975773582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Enjoying Bhojpuri Commentary: आईपीएल के 16वें सीजन के मैचों का प्रसारण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियो सिनेमा द्वारा 12 भाषाओं में किया जा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा भोजपुरी कॉमेंट्री की देखने को मिली है. इसी बीच अब विराट कोहली का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोजपुरी कॉमेंट्री का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
विराट कोहली इस दौरान मैच की कॉमेंट्री सुनने के साथ लपेट लिहिस, धमाका हुई गवा और मुंह फोड़बा का जैसे शब्दों को सुनने के बाद काफी तेजी से हंसने के साथ इसका आनंद लेते हुए भी दिखाई दिए. विराट ने इस दौरान यह भी कहा कि यदि आप इस भाषा को समझेंगे तो यह सुनने में काफी मजेदार लगेगी.
Virat Kohli enjoying Bhojpuri commentary , what will you want to say @ravikishann sir #ViratKohli pic.twitter.com/KXgm1PFufq
— 🇵 🇷 𝐀𝐒𝐇𝐀𝐍𝐓 (@Prashant1_lv1) April 15, 2023
इस सीजन में भोजपुरी कॉमेंट्री में रवि किशन ने जहां शुरुआती मुकाबलों में इस जिम्मेदारी को निभाया वहीं इसके बाद आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी कॉमेंट्री पैनल में दिखाई दिए. इसके अलावा इस वीकेंड में भोजपुरी कॉमेंट्री में मनोज तिवारी की भी आवाज का जादू देखने को मिल रहा है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार मैचों की कॉमेंट्री भोजपुरी और पंजाबी भाषा में फैंस को सुनने को मिल रही है.
विराट कोहली के लिए अभी तक यह सीजन रहा शानदार
इस सीजन में विराट कोहली का बल्ला अभी तक काफी शानदार तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उनके बल्ले से 4 मुकाबलों में से 3 में अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. विराट अब तक इस सीजन में 71.33 के औसत से 214 रन बना चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी इस सीजन में 4 मुकाबले खेलने के बाद 2 में जीत दर्ज करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वां स्थान हासिल किया हुआ है.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)