IPL 2023: सुनील नरेन के आगे फेल हो जाते हैं कोहली-डू प्लेसिस और मैक्सवेल, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?
KKR vs RCB: आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
![IPL 2023: सुनील नरेन के आगे फेल हो जाते हैं कोहली-डू प्लेसिस और मैक्सवेल, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े? ipl 2023 Virat Kohli Faf du Plessis and Glenn Maxwell fail bowling of Sunil Narine check details IPL 2023: सुनील नरेन के आगे फेल हो जाते हैं कोहली-डू प्लेसिस और मैक्सवेल, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/f558aa1407bd9ce756ed76e221c273591680757397228366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का नौवां मैच आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के दरम्यान यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होगा. आरसीबी ने आईपीएल 2023 में जीत के साथ शुरुआत की है. बैंगलोर की टीम ने अपने ओपनर मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया था. जबकि केकेआर को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में कोलकाता के सुनील नरेन अहम भूमिका निभा सकते हैं. नरेन के आगे विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का स्ट्राइक बहुत अच्छा नहीं.
नरेन के आगे आरसीबी के तिगड़ी फेल
इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 16वें सीजन में जिस तरह शुरुआत की है इस साल आईपीएल में 7 हजार रन पूरे कर सकते हैं. लेकिन जब बात सुनील नरेन के खिलाफ रन बनाने की आती है तो विराट का स्ट्राइक रेट उतना आकर्षक नहीं है. विराट ने आईपीएल में सुनील नरेन की 98 गेंद का सामना किया है जिन पर 101 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.6 का रहा. यानी विराट ने सुनील नरेन के खिलाफ प्रति बॉल रन बनाया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी सुनील नरेल के खिलाफ बहुत सफल नहीं रहे. वैसे डु प्लेसिस अपने अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन नरेन के आगे उनकी आक्रमकता हवा हो जाती है. डू प्लेसिस ने उनके खिलाफ 45 गेंद पर सिर्फ 36 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 80 का रहा है. वहीं ग्लेन मैक्सवेल की बात की जाए तो वह भी सुनील नरेन के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं. मैक्सवेल का उनके खिलाफ स्ट्राइक रेट 101.75 का है. उन्होंने नरेन की 57 गेंद पर 58 रन बनाए हैं. यानी मैक्सवेल का स्विचिंग हिट नरेन के आगे कारगर साबित नहीं हुआ है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि सुनील नरेन आरसीबी के खिलाफ कोलकाता की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ेें:
IPL 2023: पंजाब के खिलाफ अश्विन से क्यों कराई ओपनिंग? संजू सैमसन ने बताई बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)