Virat Kohli Century RCB vs GT IPL 2023: विराट कोहली ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ दिया. कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए. कोहली ने आरसीबी के लिए रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी से कई रिकॉर्ड टूट गए. वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ-साथ मेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली की शतकीय पारी ने गुजरात के गेंदबाजों को पस्त कर दिया. 


गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बनाए. कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करने आए और अंत तक टिके रहे. कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. इस दौरान 165.57 स्ट्राइक रेट रहा. कोहली यह पारी यादगार हो गई. उन्होंने इस सीजन में लगातार दूसरा शतक जड़ा. 


आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था. उन्होंने 6 शतक लगाए थे. कोहली ने पिछले मैच में शतक लगाकर गेल की बराबरी कर ली. अब वे गुजरात के खिलाफ शतक लगाकर आगे निकल गए हैं. कोहली इस टूर्नामेंट में कुल 7 शतक लगा चुके हैं. कोहली आईपीएल में लगातार शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. उनसे पहले शिखर धवन और जोस बटलर यह कारनामा कर चुके हैं.


कोहली मेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 8 शतक लगाए हैं. डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच और माइकल क्लिंगर भी 8-8 शतक लगा चुके हैं. बाबर आजम ने 9 शतक लगाए हैं. क्रिस गेल 22 शतक लगाकर टॉप पर हैं.


मेंस टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक :



  • 22 - क्रिस गेल

  • 9 - बाबर आजम

  • 8 - माइकल क्लिंगर

  • 8 - डेविड वॉर्नर

  • 8 - एरोन फिंच

  • 8 - विराट कोहली


आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक :



  • 7 - विराट कोहली

  • 6 - क्रिस गेल

  • 5 - जोस बटलर


यह भी पढ़ें : RCB vs GT: IPL में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने कोहली, गुजरात के खिलाफ देखें कैसे रचा इतिहास