Virat Kohli Naveen-Ul-Haq Gautam Gambhir IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला काफी चर्चा में रहा. आरसीबी ने इकाना स्टेडियम में एलएसजी को 18 रनों से हराया. यह मैच खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा विवाद की वजह से चर्चा में रहा. आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बवाल हो गया. इससे पहले लखनऊ के खिलाड़ी नवीन-उल-हक, कोहली से उलझ गए. यह पूरा मामला क्या था और कैसे इकाना में हाई वोल्टेज मैच खत्म हुआ, यहां पढ़िए...


लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान हुए विवाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक लखनऊ की पारी के 17वें ओवर के दौरान नवीन-उल-हक और विराट कोहली उलझ गए. नवीन पहले कोहली के पास चलकर गए और कुछ बोलकर लौट आए. इसके बाद कोहली का पारा बढ़ गया. इस मामले को अमित मिश्रा और अंपायर ने शांत करवाया. वीडियो को देखकर लग रहा है कि कोहली बार-बार अंपायर से नवीन की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन अंपायर ने उन्हें शांत करवा दिया.


इकाना में दूसरा किस्सा और ज्यादा भयंकर रहा. कोहली और गंभीर के बीच विवाद हो गया. दरअसल पिछले मैच में गौतम गंभीर ने स्टेडियम में दर्शकों को शांत रहने के लिए मुंह पर उंगली रखकर इशारा किया था. कोहली को यह बात पसंद नहीं आई. उन्होंने इकाना में खेले गए मैच के दौरान कैच लिया और काफी एग्रेसिव रिएक्शन दिया. उनका यह अंदाज गंभीर को पसंद नहीं आया. इसके बाद दोनों में भयंकर बहस हो गई. इस मामले में केएल राहुल के साथ-साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों ने किसी तरह शांत करवा दिया. 


 










यह भी पढ़ें : LSG vs RCB: कोहली-गंभीर को मैच के दौरान भिड़ना पड़ गया भारी, लगाया गया 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना