IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 27वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 रनों की बेहतरीन जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे, जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम 18.2 ओवरों में 150 रन बनाकर सिमट गई.
पंजाब किंग्स के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ करने के साथ कहा कि प्वाइंट्स टेबल आपकी टीम को परिभाषित नहीं कर सकती है. हमें 13 से 14 मैचों तक लगातार उन चीजों पर ध्यान देना होगा जिनको हमें करना जरूरी है. फाफ ने इस पिच पर काफी शानदार बल्लेबाजी की. उनकी पारी से हम अंतिम ओवरों में 20 से 30 रन अतिरिक्त जोड़ने में कामयाब रही.
विराट कोहली ने आगे कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी. मुझे लगता है कि पिच पर अच्छी तरह से पानी नहीं दिया गया था. आप स्पिनर के खिलाफ इस पिच पर बैकफुट से छक्का नहीं लगा सकते. हमारी रणनीति अंत तक बल्लेबाजी करने की थी ताकि स्कोर 190 तक पहुंचाया जा सके. हमने अपने गेंदबाजों को बता दिया था कि लक्ष्य उम्मीद से कहीं ज्यादा है.
कोहली ने आगे कहा कि आप गेम को अधिक डीप लेकर जाने का जोखिम नहीं उठा सकते वह भी तब जब उन्होंने 6 से 7 विकेट जल्दी गंवा दिए हों. बल्लेबाजी में जरूर इस बार अधिक गहराई देखने को मिल रही है लेकिन हमारे पास गेंदबाजी में भी विकल्प था.
इस सीजन विराट के बल्ले से देखने को मिल चुकी अब तक 4 अर्धशतकीय पारियां
इस सीजन में विराट कोहली का बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अब तक 6 पारियों में 55.80 के औसत से कुल 279 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिल चुकी हैं. विराट सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इस समय फाफ डू प्लेसिस के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
यह भी पढ़ें...
Photos: ये हैं आईपीएल के पांच सबसे अमीर कप्तान, करोड़ों में है संपत्ति, देखें लिस्ट