(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DC vs PBKS: सहवाग ने एक बार फिर लिया सैम करन को आड़े हाथों, प्रभसिमरन की पारी के जरिए साधा निशाना
Indian Premier League: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 103 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. पंजाब ने इस मैच को 31 रनों से अपने नाम किया.
Indian Premier League 2023: पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 31 रनों से जीत दर्ज करने के साथ खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा हुआ है. इस मुकाबले के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी सैम कुर्रन के प्रदर्शन को एक बार फिर से उन्हें आड़े हाथों लिया है. सहवाग ने जहां पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन की तारीफ की वहीं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुर्रन को निशाने पर लिया.
प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 65 गेंदों में 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पंजाब के लिए इस मैच में टीम की तरफ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर सैम कुर्रन ने बनाया जिन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 20 रनों की पारी खेली. पंजाब ने मैच में 20 ओवरों में 167 रन बनाए थे.
वीरेंद्र सहवाग ने मैच के बाद क्रिकबज पर दिए अपने बयान में कहा कि प्रभसिमरन को पंजाब ने जो मौका दिया उसका नतीजा तो इस मैच में मिला. मुझे लगता है कि पंजाब को ऐसे खिलाड़ियों से काफी लाभ मिला है. पहली बार जब वह टीम में आए थे तो काफी महंगे थे लेकिन इस बार वह सिर्फ 60 लाख रुपए में शामिल किए गए. लेकिन उन्होंने आज अपनी प्रतिभा को साबित किया.
सहवाग ने आगे कहा कि 60 लाख रुपए का खिलाड़ी यदि आपको 1 से 2 मैच जीता दे तो इससे बेहतर आपके लिए क्या हो सकता है. 18 करोड़ रुपए के सैम कुर्रन को आपने खरीदा उन्होंने अभी तक ऐसा कुछ किया क्या.
पंजाब को अभी भी अपने आखिरी 2 लीग मैच में जीत हासिल करना जरूरी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली 31 रनों की जीत के बाद पंजाब ने खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा हुआ है. अब पंजाब के 12 मैचों के बाद 6 जीत के साथ कुल 12 अंक हैं. टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. अभी भी पंजाब को अपने आखिरी 2 मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है. टीम को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही 17 मई को खेलना है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: बेघर बच्चे देखेंगे MS Dhoni का आखिरी घरेलू मैच! फैंस कर रहे खास इंतजाम, जानिए