IPL 2023: दिल्ली की लगातार पांचवीं हार पर सहवाग ने कोच रिकी पोंटिंग को लगाई लताड़, पढ़ें क्या कहा
Virender Sehwag: IPL 2023 दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवीं हार पर वीरेंद्र सहवाग ने टीम के कोच रिकी पोंटिंग को लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि इसके लिए पोटिंग को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
Virender Sehwag On Ricky Ponting: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में अब तक लगातार पांच मैच गंवा चुकी है. टीम ने अभी इस सीज़न कोई मैच नहीं जीता है. टीम ने आरसीबी के खिलाफ खेले मैच के ज़रिए अपना पांचवां मैच गंवाया. इस हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को लताड़ लगाई. सहवाग ने कहा कि उन्हें ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. इस सीज़न ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभाल रहे हैं.
‘उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए’
सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैंने पहले भी कहा था कि पंजाब ने कुल्हाड़ी दिल्ली को दे दी है, इसलिए अब कुल्हाड़ी दिल्ली तक पहुंच गई है. जब कोई टीम जीतती है, तो कोचों को श्रेय दिया जाता है, इसलिए जब टीम हारती है, तो उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. भले ही हमने इतनी बार कहा है कि पोंटिंग ने शानदार काम किया है, उन्हें फाइनल में पहुंचाया है, वे अब लगभग हर साल प्लेऑफ में पहुंचते हैं. उन्होंने वे सभी क्रेडिट ले लिए, अब उन्हें यह श्रेय भी लेना होगा.”
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “यह भारतीय टीम नहीं है जहां वे जीत का श्रेय लेते हैं और हार के लिए किसी और को दोषी ठहराया जाता है. आईपीएल टीम में कोच की कोई भूमिका नहीं होती. बड़ी जिम्मेदारी मैन-मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना है, लेकिन अंत में, एक कोच तभी अच्छा दिखता है जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है जो दिल्ली ने बिल्कुल भी नहीं किया है. मुझे लगता है कि दिल्ली उस पॉइंट पर पहुंच गई है जहां वे कंफ्यूज़ हैं कि उन्हें अपना भाग्य बदलने के लिए क्या करना चाहिए.”
अब तक ऐसा रहा दिल्ली का प्रदर्शन
आईपीएल 16 में अब तक खेले गए सभी 5 मैचों में दिल्ली को शिकस्त झेलनी पड़ी है. टीम ने पहला मैच लखनऊ के खिलाफ 50 रनों से, दूसरा मैच गुजरात के खिलाफ 6 विकेट से, तीसरा मैच राजस्थान के खिलाफ 57 रनों से, चौथा मैच मुंबई के खिलाफ 6 विकेट से और पांचवां मैच आरसीबी के खिलाफ 23 रनों से गंवाया.
ये भी पढ़ें...
MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ मुंबई की जीत लगभग तय? कप्तान रोहित शर्मा के ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही