Sehwag on Harry Brook: आईपीएल 2023 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की चांदी हुई थी. इन्हीं में से एक थे इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी भरकम रकम देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा था. ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी कि वह 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करेंगे. हालांकि अब तक खेले गए मुकाबलों में उनके एक शतक को हटा दिया जाए तो वह बल्ले से बुरी तरह फेल रहे हैं. ऐसे में ब्रूक (Harry Brook) को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा रहा है.


9 मैच में 163 रन


ब्रूक ने इस सीजन 9 मुकाबलों में 163 रन बनाए हैं. दो बार तो वह खाता भी नहीं खोल सके. राजस्थान के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया गया. हालांकि कोलकाता के खिलाफ शतक लगाने के बाद हैरी ब्रूक ने भारतीय फैंस की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप सोशल मीडिया पर हैं और लोग आपको बकवास कहकर बुलाते हैं. आपको अपने ऊपर शक होने लगता है. कुछ दिनों पहले तक भारतीय फैंस मुझे काफी भला-बुरा कह रहे थे. मुझे खुशी है कि अब मैंने उनका मुंह बंद कर दिया है. इस पर अब वीरेंद्र सहवाग ने उनकी क्लास लगाई है. उन्होंने ब्रूक को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट्स पढ़ने ही नहीं चाहिए. सहवाग के मुताबिक ब्रूक का काम परफॉर्म करना है ना कि ये देखना कि उन्हें कौन, क्या कह रहा है.


आप क्यों उलझ रहे हैं


क्रिकबज से बातचीत में सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, "आप ट्रोलिंग करने वाले लोगों से क्यों उलझ रहे हैं. आप क्यों ध्यान दे रहा है कि कौन आपकी तारीफ कर रहा है और कौन बुराई कर रहा है. आपका काम है आना, मेहनत करना, प्रदर्शन करना और फिर चले जाना. अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करना चाहते हैं, करें और लेकिन कमेंट न पढ़ें. इससे आपका दिमाग जरूर डायवर्ट होगा. सोशल मीडिया पर सिर्फ पोस्ट किया जाता है. कुछ देखा नहीं जाता है. यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो बुराई करने वाले भी इसकी सराहना करेंगे."


ये भी पढ़ें:


Asia Cup 2023: श्रीलंका में खेला जा सकता है एशिया कप, पाकिस्तान कर सकता है टूर्नामेंट का बहिष्कार


Shubman Gill: क्रिकेट मैदान के बाद अब फिल्म में भी दिखेगा शुभमन गिल का जादू, इस सुपरहीरो की बनेंगे आवाज