IPL 2023: कोहली-मलिंगा से वॉर्नर-सहवाग तक, यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के मुरीद हुए क्रिकेट दिग्गज, जानें किसने क्या कहा
IPL: राजस्थान रॉयल्स के बैटर यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. उनकी बैटिंग देख क्रिकेट के कई दिग्गजों ने जमकर तारीफ की है.
![IPL 2023: कोहली-मलिंगा से वॉर्नर-सहवाग तक, यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के मुरीद हुए क्रिकेट दिग्गज, जानें किसने क्या कहा ipl 2023 virender sehwag suryakumar yadav david warner and irfan pathan praised Yashasvi Jaiswal check reaction IPL 2023: कोहली-मलिंगा से वॉर्नर-सहवाग तक, यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के मुरीद हुए क्रिकेट दिग्गज, जानें किसने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/f5069fd790c74dcbee3c6f2ff3e0fca41683876294469366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023, Yashasvi Jaiswal: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 9 विकेट से हराया. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 149 रन बनाए. संजू सैमसन की टीम ने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य एक विकेट के नुकसान पर सिर्फ 13.1 ओवर में हासिल कर लिया. राजस्थान को मैच जिताने में सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 98 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया. उनकी बैटिंग देख क्रिकेट के कई दिग्गजों ने जमकर तारीफ की है.
IPL की सबसे तेज फिफ्टी
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पारी का आगाज करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कोलकाता के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. अपनी तेज-तर्रार बैटिंग के चलते यशस्वी आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने में सफल रहे. इस बीच उन्होंने 13 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. यह आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है. वह मैच में 98 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. उनकी कातिलाना बैटिंग देख वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, लसिथ मलिंगा, सूर्यकुमार यादव, इरफान पठान, वसीम जाफर सहित कई क्रिकेटरों ने प्रशंसा की.
ऑरेंज कैप की रेस में
यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 अब तक शानदार रहा है. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने ऑरेंज कैप के लिए फाफ डु प्लेसिस की टेंशन बढ़ा दी है. यशस्वी आईपीएल 2023 में अब तक 575 रन बना चुके हैं. वह फाफ डु प्लेसिस से सिर्फ एक रन पीछे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस ने 16वें सीजन में 576 रन बनाए हैं. पिछले कुछ मैचों से यशस्वी का बल्ला जिस तरह से हावी है ऐसा लगता है कि आईपीएल 2023 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)