IPL 2023: आईपीएल के पहले मैच में क्या होगी गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन, जानिए डिफेंडिंग चैंपियन का मास्टर प्लान
IPL 1st Match, GT vs CSK: गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा. आइए हम आपको गुजरात की संभावित और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
GT in IPL: आईपीएल के 16वें सीजन यानी आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में अब महज 2 दिन का वक्त बाकी है. इस बार सीजन की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार मैच के साथ होगी. गुजरात आईपीएल चैंपियन है और पिछले सीजन में दो में से दोनों बार चेन्नई को हरा चुकी है, लेकिन चेन्नई हमेशा से जबरदस्त वापसी करने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में गुजरात को अपने पहले मैच की प्लेइंग इलेवन काफी सोच समझ के तैयार करनी होगी. आइए हम आपको पहले मैच के लिए गुजरात की संभावित और बेस्ट प्लेइंग इलेवन बताते हैं.
पहले मैच में कैसी होगी हार्दिक की टीम
नंबर-1 पर शुभमन गिल हो सकते हैं, जो इस साल बेहद बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने इस साल हर फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. लिहाजा, गुजरात की टीम से उनसे ओपनिंग में काफी उम्मीदें होंगी.
नंबर-2 पर ऋद्धिमान साहा हो सकते हैं, जो पॉवरप्ले में टीम को एक अच्छी और दमदार शुरुआत दिला सकते हैं. इसके अलावा उनके होने से गुजरात को विकेटकीपिंग के मामले में तो कोई चिंता नहीं होगी. साहा और गिल गुजरात को एक अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं.
नंबर-3 पर केन विलियमसन से अच्छा बल्लेबाज दूसरा कौन हो सकता है. केन भी इस वक्त एक अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कई टेस्ट शतक लगाए हैं. ऐसे में उनसे गुजरात को काफी उम्मीदें होंगी.
नंबर-4 पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या रह सकते हैं. हार्दिक ने पिछले साल नंबर-4 पर आकर न सिर्फ टीम को जरूरत के वक्त संभाला था बल्कि बड़े-बड़े शॉट्स और सिंगल-डबल के कॉम्बिनेशन के साथ स्कोरबोर्ड को भी रुकने नहीं दिया था. ऐसे में हार्दिक नंबर-4 के लिए परफेक्ट होंगे. हार्दिक गेंदबाजी में भी शुरुआत कर सकते हैं.
नंबर-5 पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड को रखा जा सकता है. हालांकि इस पोजिशन के लिए डेविड मिलर से अच्छा गुजरात में कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है, लेकिन चूंकि डेविड मिलर पहले कुछ मैच में उपलब्ध नहीं होंगे, इसलिए गुजरात मैथ्यू वेड को नंबर पांच पर खेलने का मौका दे सकती है.
नंबर-6 पर गुजरात राहुल तेवतिया को रख सकती है, जिन्होंने पिछले कुछ सालों से आईपीएल में खलबली मचा रखी है. राहुल ने आईपीएल में एक बार नहीं बल्कि कई बार अपनी टीम को हारते हुए मैच में जीत दिलाई है. इसके अलावा राहुल स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
नंबर-7 पर राशिद खान के होने की उम्मीद है. अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी का तो कोई जवाब ही नहीं है. यह न सिर्फ अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखा सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर बड़े-बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं.
नंबर-8 पर आर साई किशोर को गुजरात रख सकती है. बाएं हाथ के यह स्पिन गेंदबाज कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे. लिहाजा, उन्हें चेन्नई की रणनीतियों, उनके बल्लेबाजों की कमजोरियां का अंदाजा हो सकता है, और गुजरात इसलिए उन्हें अपनी टीम में खेलने का मौका दे सकती है.
नंबर-9 पर मोहम्मद शमी खेल सकते हैं, जो तेज गेंदबाजी की कमान संभालने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कुछ बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं.
नंबर-10 पर वेस्टइंडीज के अल्जारी जोशेप के होने की संभावना है, जिनके नाम पर आईपीएल का बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड दर्ज है. यह 145-150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों को आउट करने में सक्षम हैं.
नंबर-11 पर यश दयाल को टीम खेलने का मौका देगी. इस गेंदबाज ने पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. बाएं हाथ का यह गेंदबाज नई गेंद से इन-स्विंग करके बल्लेबाजों को खूब परेशान करता है.
गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन
- शुभमन गिल
- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
- केन विलियमसन
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- मैथ्यू वेड
- राहुल तेवतिया
- राशिद खान
- आर साई किशोर
- मोहम्मद शमी
- अल्जारी जोसेफ
- यश दयाल