Abhishek Porel Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. टीम मैनेजमेंट ने पंत की जगह बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को शामिल किया है. पंत बीते साल दिसंबर में दिल्ली से रुड़की जाते वक्त कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. जिसके चलते वह आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे. अब दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह अभिषेक पोरेल को शामिल किया है. आइए आपको अभिषेक पोरेल के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


कौन हैं अभिषेक पोरेल?


अभिषेक पोरेल बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह विकेटकीपिंग करने के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वह बीते साल भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे. साल 2022 में ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सभी फॉर्मेंट में डेब्यू किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में बड़ौदा के खिलाफ अर्धशतक लगाया. जबकि रणजी ट्रॉफी फाइनल में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्हें काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है. बीते दिनों दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने ऋभप पंत के रिप्लेसमेंट के लिए कुछ विकेटकीपर्स के ट्रायल लिए थे. अभिषेक पोरेल भी उनमें शामिल थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल किया गया. 


अभिषेक पोरेल का क्रिकेट करियर


अभिषेक पोरेल को क्रिकेट में बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने अब तक 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 695 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 73 रन है. अभिषेक ने 3 लिस्ट ए मैचों में भी शिरकत की है. इन मैचों की एक पारी में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला जिसमें 54 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 3 टी20 मैच भी खेले हैं जिनमें 22 रन बनाने में सफल रहे. इन आंकड़ों से पता चलता है कि अभिषेक पोरेल के पास अनुभव बिल्कुल नहीं हैं. इस साधारण प्रदर्शन के बाद उनसे ऋषभ पंत की भरपाई के बार में सोचना खतरे से खाली नहीं है. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 Opening Ceremony: एक लाख दर्शकों के साथ कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी, यहां जानें पूरी डिटेल