Suryakumar Yadav Form: मुंबई इंडियंस में किसे है सूर्या के बुरे फॉर्म की सबसे ज्यादा चिंता? पीयूष चावला ने किया खुलासा
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लेजेंड लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर अपनी राय रखी है. दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद सुनिए चावला जी ने सूर्या के बारे में क्या कहा.
Mumbai Indians: सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म भारतीय क्रिकेट टीम और इस वक्त तो खासतौर पर मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. सूर्यकुमार यादव पिछले कई आईपीएल सीजन में अच्छा परफॉर्म करते आ रहे है. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में सूर्या कई बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में उनके फॉर्म को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं है.
इस बात का खुलासा खुद मुंबई इंडियंस के लेजेंड गेंदबाज पीयूष चावला ने किया है. मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा तो दिया, लेकिन सूर्या एक बार फिर पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट आए. सूर्या ने अरशद खान की गेंद को 6 रन के लिए फाइन लेग की ओर फ्लिक किया, लेकिन डीप फाइन लेग में मौजूद कुलदीप यादव ने कैच लपक कर उन्हें गोल्डन डक पर आउट होने के लिए मजबूर कर दिया.
सूर्या के फॉर्म पर बोले पीयूष चावला
मुंबई की जीत के बात दिल्ली के तीन विकेट चटकाने वाले पीयूष चावला ने सूर्या के फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मुंबई के ड्रेसिंग रूम में सूर्यकुमार का फॉर्म चिंता का कोई विषय है ही नहीं, क्योंकि यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें आपको अपना रिद्दम पाने के लिए सिर्फ 10 गेंदों की जरूरत होती है. जैसी ही आपने 4 बाउंड्रीज लगाई, आपकी फॉर्म आ जाएगी." सूर्या के पहली गेंद पर आउट होने के बारे में आईपीएल के इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि, "वो हो जाता है. वो सिर्फ कुछ फीट की बात होती है, वो चौका या छक्का भी हो सकता था, तो ये एक आम बात है. लेकिन सूर्या जिस तरह का बल्लेबाज है, उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा है और बस 10 बॉल की बात है. यहां 10 बॉल में उसके तीन चौके लगे, तो असली सूर्या वापस आ जाएगा."
दिल्ली के खिलाफ मुंबई की बेहतरीन बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पीयूष चावला ने न्यूज18 से कहा कि, "यह ट्रैक आसान नहीं था. हम सभी को लगा कि इस विकेट पर 170 रन 190 जितने होंगे, लेकिन जिस तरह से रोहित और इशान ने पारी की शुरुआत की...नई गेंद का इस्तेमाल करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है. तो पहले 6 ओवर में लगभग 70 रन, मुझे लगता है कि इस विकेट पर बहुत अच्छी शुरुआत थी और उसी शुरुआत ने हमारे लिए मूमेंटम सेट कर दिया."
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को क्यों करना पड़ा लगातार चार हार का सामना? जानें तीन बड़े कारण