IPL 2023: क्या पूरा सीजन नहीं खेले पाएंगे जोफ्रा आर्चर? आईपीएल 2023 में इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल
IPL: इंग्लैंड के कई खिलाड़ी चोट से परेशान हैं. लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और रीस टॉप्ले आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर सौ फीसदी फिट नहीं हैं.
IPL 2023, England Players Injured: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी पहले से ही चोटिल थे जो आईपीएल 2023 में भाग नहीं ले पाए. इसके अलावा जो चोटिल नहीं थे वे अब चोट से परेशान होकर टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं. 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में सीएसके के बेन स्टोक्स और मोईन अली नहीं खेले, जबकि मुंबई की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने मुकाबले में शिरकत नहीं की. जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. वहीं रही सही कसर रीस टॉप्ले ने पूरी कर दी. वह भी आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं. कुल मिलाकर इंग्लैंड के खिलाड़ी चोटों से परेशान हैं. ऐसे में सवाल उठता है क्या जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए पूरा सीजन खेल पाएंगे.
क्या जोफ्रा खेल पाएंगे पूरा सीजन?
जोफ्रा आर्चर सीएसके के खिलाफ मैच में नहीं खेले. ऐसा कहा गया कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने मैच में शिरकत नहीं की. इससे पहले जोफ्रा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में खेले थे. लेकिन उस मैच में वह काफी महंगे रहे. विराट कोहली ने उनकी गेंदों पर कई झन्नाटेदार स्ट्रोक लगाए. इस मैच में जोफ्रा ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए थे. जोफ्रा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. लेकिन चोट की वजह से वह नहीं खेल पाए थे. वह करीब एक साल क्रिकेट से दूर रहे. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के दौरान उन्होंने वापसी की. लेकिन वह पुरी तरह लय में नहीं थे. ऐसा ही आईपीएल के पहले मैच में देखने को मिला. चोट के बाद उन्हें अपनी लय हासिल करने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में आईपीएल में पूरे सीजन खेलना उनका मुश्किल है.
ये खिलाड़ी भी हैं चोटिल
इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी चोटल हैं. 8 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ मैच में वह पूरी तरह फिट नहीं थे. लेकिन इसके बावजूद खेले. अगर आने वाले समय में वह ऐसे ही जोखिम लेते रहे तो उनकी चोट गंभीर हो सकती है. इन खिलाड़ियो का लगातार चोटिल होना इंग्लैंड के लिए परेशानी बन सकती है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में 50 ओवर का विश्व कप खेला जाएगा. इंग्लैंड 50 ओवर वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ियों पर नजर डाली जाए तो लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और रीस टॉप्ले आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. वहीं, बेन स्टोक्स, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर पूरी तरह फिट नहीं हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: गुजरात के खिलाफ जेसन रॉय KKR के लिए डेब्यू करने को तैयार, क्या लिटन दास भी करेंगे डेब्यू?