IPL 2023, MI vs KKR: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अब तक IPL 2023 में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. अब तक खेले गए कुल तीन मैचों में उन्होंने महज़ 15 रन बनाए हैं. तीन में एक पारी में सूर्या गोल्डन डक का भी शिकार हो चुके हैं. अपनी इसी खराब फॉर्म को मद्दे नज़र रखते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ ने केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले नेट्स में जमकर पसानी बहाया. लेकिन इससे पहले ये सवाल उठता है कि क्या केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सूर्या टीम का होंगे या नहीं. मुंबई और केकेआर के बीच आज (16 अप्रैल) दोहपर 3:30 से मुकाबला खेला जाएगा.
कप्तान से लेकर हेड कोच ने किया समर्थन
केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सूर्या टीम की प्लेइंग इलेवन में शामलि होंगे या नहीं, इस बात को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है, लेकिन बल्लेबाज़ को टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच मार्क बाउचर, बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड और टीममेट टिम डेविड से सपोर्ट मिला है.
नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के खिलाफ जमकर किया अभ्यास
केकेआर के खिलाफ मैच से पहले सूर्या ने नेट्स में बीते शनिवार को थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के सामने जमकर अभ्यास किया. सूर्या ने लंबा नेट सेशन किया. सूर्या अब तक अपने उस टच में नहीं दिखे हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं.
टिम डेविड ने किया सपोर्ट
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ टिम डेविड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या के बारे में कहा, “मेरे लिए, मुझे सूर्य के बारे में कोई चिंता नहीं है. पिछले मैच में उन्होंने एक शॉट खेला था जिसे वह हर समय खेलते हैं और यह आमतौर पर छक्के के लिए जाता है. वह टीम के लिए अपनी पारी को लाइन पर लगाने के लिए तैयार थे और ऐसा करने के लिए उस परिस्थिति में गए.”
डेविड ने आगे कहा, “वह किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह हमारी टीम का अहम हिस्सा है और हम जानते हैं कि जब वो अपनी बेस्ट फॉर्म में होगा तो 90 या 100 करेगा और हमें मैच जिताकर देगा.”
ये भी पढ़ें...