IPL 2023: RCB के अज़ब फैन की गज़ब कहानी, तोड़ी प्रतिज्ञा और कर ली शादी!
RCB in IPL: आईपीएल में आरसीबी के फैन्स को सबसे ज्यादा लॉयल फैन्स की कैटेगरी में रखा जाता है. आइए हम आपको ऐसे ही एक जबरा फैन की कहानी बताते हैं.
![IPL 2023: RCB के अज़ब फैन की गज़ब कहानी, तोड़ी प्रतिज्ञा और कर ली शादी! IPL 2023 Will not marry till RCB wins IPL trophy women viral news see pic IPL 2023: RCB के अज़ब फैन की गज़ब कहानी, तोड़ी प्रतिज्ञा और कर ली शादी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/edf28ab626b5f1b4d8cd2458ba13b3461680866163743428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB Fans IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक भी आईपीएल टाइटल जीता तो नहीं है, लेकिन उनके फैन्स ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा है. आरसीबी के फैन्स काफी लॉयल माने जाते हैं. एक बार भी टाइटल न जीत पाने वाली आरसीबी को हर नए सीजन के हर नए मैच में फैन्स का सपोर्ट और प्यार पिछली बार से ज्यादा ही मिलता है. इनमें कुछ फैन्स तो ऐसे भी होते हैं, जो आरसीबी की जीत के लिए अपने निजी जीवन में भयंकर प्रतिज्ञाएं कर लेते हैं. आइए हम आपको एक ऐसे ही आरसीबी फैन की कहानी बताते हैं.
अगर आप भी आरसीबी के फैन्स हो उनके हर मैच को देखते हैं तो आपने आरसीबी मैच के दौरान स्टेडियम में एक लड़की को देखा होगा, जो अपने हाथ में एक पोस्टर लिए खड़े रहती है. उस पोस्टर में लिखा रहता है कि वो तब तक शादी नहीं करेगी, जब तक आरसीबी आईपीएल टाइटल न जीत जाए.
शादी न करने वाली आरसीबी फैन की कहानी
आरसीबी के इस ज़बरा गर्ल फैन की वही पोस्टर वाली तस्वीर आजकल एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं, एक ट्विटर यूजर्स ने आरसीबी के इस लेडी फैन की प्रतिज्ञा को गलत बताया है. अपने ट्वीट के जरिए यूजर्स ने ट्विटर पर दावा किया है कि इस लड़की की शादी हो चुकी है और वो उनकी पड़ोसी है. लोकेश सैनी नाम के इस इंसान ने ट्विटर पर इस लड़की की पोस्टर समेत फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, ब्रेकिंग: इसकी शादी हो चुकी है और ये मेरी पड़ोसी है.
बस, फिर क्या था. ट्विटर पर हंगामा शुरू हो गया और इस लड़की की यह पुरानी फोटो ट्विटर पर ट्रेंड करनी होगी. लोग ट्विटर पर अलग-अलग तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे. आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 की शुरआत तो बढ़िया हुई थी. उन्होंने मुंबई इंडियंस को आसानी से हराकर इस नए सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज फेल हो गए और ये टीम 81 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)