Highest SR in 1st over of an IPL Match: आज आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने हैं. वहीं, आज के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें भिड़ेंगी. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के सामने राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए. इस मैच के पहले ओवर में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 20 रन बटोरे. जबकि सामने गेंद खलील अहमद (Khaleel Ahmed) थे.


आईपीएल मैचों के पहले ओवर में इन बल्लेबाजों का दिखा है तूफान


बहरहाल, आज हम बात करेंगे आईपीएल मैचों के पहले ओवर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की. इस फेहरिस्त में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन टॉप पर हैं. सुनील नरेन ने मैच के पहले ओवर में 147.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल हैं. इस खिलाड़ी आईपीएल मैचों के पहले ओवर में 143.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर वीरेन्द्र सहवाग हैं. आईपीएल मैचों के पहले ओवर में वीरेन्द्र सहवाग ने 128.63 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं.


इस फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल?


इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों पर नजर डालें तो आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल मैचों के पहले ओवर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. आईपीएल मैचों के पहले ओवर में विराट कोहली ने 119.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) हैं. आईपीएल मैचों के पहले ओवर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर ने 116.36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें-


RR vs DC 1st Innings Highlight: राजस्थान ने दिल्ली की टीम को दिया 200 रनों का लक्ष्य, जायसवाल-बटलर के बल्ले ने मचाया कहर