Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस अब काफी दिलचस्प देखने को मिल रही है. इस समय ऑरेंज कैप लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल ने फाफ डू प्लेसिस को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान हासिल कर लिया है. वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तुषार देशपांडे ने अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है.


यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 62 गेंदों में 124 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के साथ ऑरेंज कैप को अपने नाम किया. अब यशस्वी के नाम पर 9 पारियों में 428 रन दर्ज हैं, जबकि फाफ 422 रनों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.


सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डीवोन कॉनवे 414 रनों के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे नंबर पर सीएसके के ही रुतुराज गायकवाड़ 354 रनों के साथ इस समय काबिज हैं. इसके अलावा 5वें नंबर पर शुभमन गिल 333 रनों के साथ हैं.


तुषार ने अर्शदीप को पीछे छोड़ते हुए पर्पल कैप रेस में निकले आगे


पंजाब किंग्स के खिलाफ तुषार देशपांडे से गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन भले ही देखने को ना मिला लेकिन वह इस मैच में 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. इसी के साथ अब तुषार के नाम पर 9 मैचों में 21.71 के औसत से 17 विकेट हासिल करने के साथ पर्पल कैप लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.


इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अब 9 मैचों में 15 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह हैं. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर मोहम्मद सिराज और राशिद खान हैं, जिसमें दोनों अब तक 14-14 विकेट अपने नाम किए हैं. 5वें नंबर पर अब मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे लेग स्पिनर पीयूष चावला हैं, जो 13 विकेट हासिल कर चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Preity Zinta: जब अपनी टीम के लिए बनाए थे 120 आलू के पराठे, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने किया बड़ा खुलासा