IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की हार पर बोले यूसुफ पठान, बताया कैसे बदल सकता था मैच का रिजल्ट
RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान की करीबी हार पर पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि अगर देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग करते तो परिणाम कुछ और होता.
Yusuf Pathan On Devdutt Padikkal: आईपीएल 2023 का आठवां मैच 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. गुवाहाटी में हुए इस मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को करीबी मुकाबले में 5 रन से हरा दिया. शिखर धवन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 197 रन बनाए. जीत के लिए 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजू सैमसन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बना सकी. राजस्थान की इस करीबी बार पर पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है अगर देवदत्त पडिक्कल ने ओपनिंग की होती तो मैच का परिणाम अलग होता. पंजाब किंग्स की आईपीएल 2023 में यह लगातार दूसरी जीत है.
मैच का रिजल्ट अलग होता
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए यूसुफ पठान ने कहा, वह देवदत्त पडिक्कल को पारी की शुरुआत करते नहीं देखकर हैरान थे. अगर वह इनिंग्स की शुरुआत करते तो परिणाम अलग हो सकता था. चार नंबर पर बैटिंग करने आए पडिक्कल ने संघर्ष किया. वह 26 गेंद पर 21 रन बना पाए. यूसुफ पठान के मुताबिक, 'मैं रविचंद्रन अश्विन को ओपनिंग करते देख हैरान था. मुझे उम्मीद थी कि पडिक्कल ओपनिंग करेंगे. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अश्विन से ओपनिंग कराई. अगर पडिक्कल ने पारी की शुरुआत की होती तो नतीजा कुछ और हो सकता था. क्योंकि वह कई सालों से नई गेंद खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी संख्या नंबर 4 की तुलना में कहीं बेहतर है'.
प्रभसिमरन की तारीफ की
पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने इस दौरान पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वह प्रशंसा के काबिल हैं. शिखर धवन के साथ उनकी साझेदारी महत्वपूर्ण थी. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट लिए 90 रन की साझेदारी की. प्रभसिमरन 34 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए. यूसुफ पठान के मुताबिक, 'प्रभसिमरन सिंह बधाई के योग्य हैं. उन्होंने जिस तरह के शॉट खेले और उन्होंने शिखर धवन के साथ अच्छी ओपनिंग साझेदारी की वह काफी प्रभावशाली थी'.
यह भी पढ़ें: