Yuzvendra Chahal And Joe Root Dance Video: राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह टीम के नए साथी जो रूट के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को खुद सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इन खिलाड़ियों को पंजाबी धुन पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान युजवेंद्र चहल टीम के साथी जो रूट को डांस स्टेप्स भी सिखाते नजर आ रहे हैं. चहल और रूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


चहल-रूट ने लगाए ठुमके


हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग ने सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू साझा किया था. साक्षात्कार के दौरान जो रूट ने कहा, 'युजवेंद्र चहल उनकी देखरेख कर रहे हैं. उनके साथ रहने में काफी मजा आ रहा है'. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेस प्राइज एक करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि रूट को अभी आईपीएल में डेब्यू करना बाकी है. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में जो रूट को प्लेइंग इलेवन मे शामिल नहीं किया गया. जो रूट को भले ही अभी तक खेलने का मौका न मिला हो लेकिन वह खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. यह वीडियो उसी का प्रतीक है.



चहल के साथ मजा आ रहा


बीते बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में जोस बटलर ने जो रूट से पूछा, 'सोशल मीडिया पर हर कोई कह रहा है कि तुम्हारे और यूजी के बीच नई दोस्ती पनप रही है. आप वास्तव में उसे पसंद करते हैं या मेरी तरह उनका मनोरंजन करते हैं'. इस सवाल के जवाब में जो रूट ने कहा, 'नहीं, वह बहुत मजेदार है, मैंने वास्तव में उनके साथ रहने का आनंद लिया. भले ही मैंने उनके खिलाफ काफी खेला है. लेकिन मैं वास्तव में उन्हें पहले कभी नहीं जान पाया. मुझे यकीन है कि यह पूरे टूर्नामेंट के दौरान मनोरंजक रहेगा, वह एक अच्छे इंसान है'. 8 अप्रैल को राजस्थान का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. 



यह भी पढ़ें:


IPL 2023: काइल मेयर्स तेज गेंदबाजों के खिलाफ उगलते हैं आग, स्पिनर्स के आगे खामोश हो जाता है बैट; जानिए आंकड़े?