CSK vs RCB: रन मशीन हैं आरसीबी के ये तीन खिलाड़ी, चल गए तो गेंदबाजों को दिन में दिखा देंगे तारे
IPL 2024 CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल कमाल दिखा सकते हैं. कोहली और डु प्लेसिस भी ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकते हैं.
IPL 2024 CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल में अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. वहीं टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग पहली बार खिताब जीता. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली वीमेंस आरसीबी टीम ने शानदार परफॉर्म किया. अब मेंस टीम भी कमाल दिखा सकते है. विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल खतरनाक बैटर हैं. इन दोनों के साथ-साथ कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं. अगर ये तीनों प्लेयर्स चल गए तो विरोधी टीम के गेंदबाजों की दिक्कत बढ़ जाएगी.
ग्लेन मैक्सवेल -
मैक्सवेल ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वे कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 124 मैच खेले हैं. इस दौरान 2719 रन बनाए हैं. वे 94 विकेट भी ले चुके हैं. मैक्सवेल ने इस टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक लगाए हैं. अगर उनके ओवर ऑल टी20 परफॉर्मेंस को देखें तो वह भी शानदार रहा है. वे इस फॉर्मेट में 7 शतक और 52 अर्धशतक लगा चुके हैं. मैक्सवेल का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 154 रन रहा है.
फाफ डु प्लेसिस (पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के -
डुप्लेसिस 130 आईपीएल मैचों में 4133 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 33 अर्धशतक लगाए हैं. डुप्लेसिस का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 96 रन रहा है. उन्होंने पिछले सीजन के 14 मैचों में 730 रन बनाए थे. डुप्सेसिस आरसीबी के लिए इस बार काफी अहम हो सकते हैं. वे टूर्नामेंट में 145 छक्के और 374 छक्के लगा चुके हैं. वे पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर रहे थे. डु प्लेसिस ने 36 छक्के लगाए थे.
विराट कोहली (टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन) -
कोहली आरसीबी के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने पिछले सीजन के 14 मैचों में 639 रन बनाए थे. कोहली ने इस दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे. अगर कोहली के ओवर ऑल आईपीएल परफॉर्मेंस को देखें तो वह शानदार रहा है. कोहली ने टूर्नामेंट में 7 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. विराट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: धोनी के तीन 3 धुरंधर, चल गए तो सबकी हो जाएगी छुट्टी