CSK vs RCB: ऐसी होगी चेन्नई और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2024 RCB vs CSK: आईपीएल 2024 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगी. आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी जानकारी.
IPL 2024 1st Match RCB vs CSK: आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब एक दिन से भी कम का वक़्त बाकी रह गया है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. चेन्नई के चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 की पहली भिड़ंत होगी. तो इस भिड़ंत में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी, चेपॉक में पिच कैसा बर्ताव करेगी और दोनों में कौन जीत का प्रबल दावेदार है? हमने नीचे इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं.
पिच रिपोर्ट
सीएसके और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच स्पिनर्स के लिए काफी कारगर साबित है. स्पिनर्स इस मैदान पर बल्लेबाज़ों खूब तंग करते हैं. यहां ज़्यादातर लो स्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिलते हैं. हालांकि पिच का असल बर्ताव मैच के वक़्त ही पता चलेगा, लेकिन स्पिनर्स को मदद मिलना तय है. चेन्नई के पास मोईन अली, रवींद्र जडेजा और महीश तीक्षणा जैसे कुछ क्वालिटी स्पिनर्स हैं, जो आरसीबी के बैटर्स का जीना दूभर कर सकते हैं.
मैच प्रिडिक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स अब तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर हावी दिखी है. दोनों के बीच टूर्नामेंट में 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें सीएसके ने 20 में जीत दर्ज की है. जबकि, आरसीबी ने 10 मुकाबले ही जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमें चेपॉक में 8 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें चेन्नई ने 7 में जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु सिर्फ 1 मैच ही जीती है. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर हावी होगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और मुस्ताफिजुर रहमान.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल/आकाश दीप और अल्जारी जोसेफ.
ये भी पढ़ें...
धोनी के कप्तानी छोड़ने पर रोहित की प्रतिक्रिया वायरल, भावुक पोस्ट से मचाई खलबली