MI vs GT: गिल के आगे हार्दिक फेल! गुजरात ने सांसें रोक देने वाले मैच में मुंबई को हराया, जीती हारी हुई बाज़ी
IPL 2024 MI vs GT: गुजरात टाइटंस से सांसे रोक देने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 रनों से शिकस्त दी. गुजरात ने हारी हुई बाज़ी अपने नाम की.
IPL 2024 MI vs GT Match Highlights: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पांचवें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रन से हरा दिया. गुजरात के लिए उमेश यादव ने आखिरी ओवर में 19 रन बचाते हुए 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा, जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल रहे. हार्दिक ने शुरुआती दो गेंदों में 10 रन बनाकर मैच लगभग मुंबई के खाते में डाल दिया था, लेकिन फिर तीसरे गेंद पर उमेश ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी.
एक वक़्त पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गुजरात ने मुकाबला गंवा दिया और मुंबई आसानी से जीत दर्ज कर लेगी. गुजरात के बॉलर्स ने मुंबई के बैटर्स को छकाते हुए जीत अपने खाते में डाली. मुंबई ने लगातार पिछले 12वें सीज़न में आईपीएल का पहला मुकाबला गंवाया. 2013 से पहले मुकाबले में हार मुंबई का पीछा नहीं छोड़ रही है.
मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 168/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 45 (39 गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस दौरान मुंबई के लिए बुमराह ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके.
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही जब उन्होंने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, जिन्हें अजमतुल्लाह ने बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. फिर टीम ने दूसरा विकेट तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर नमन धीर के रूप में खोया, जो ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे. नमन धीर ने 10 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए.
काम नहीं आई रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस की साझेदारी
मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने तीसरे विकेट के लिए 77 (55 गेंद) की शानदार और अहम साझेदारी की. इस साझेदारी की मदद से मुंबई का स्कोर 100 के पार पहुंचा. मुंबई को तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में 13वें ओवर में 107 रन के स्कोर पर लगा. पूर्व कप्तान ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 (29 गेंद) रनों की पारी खेली. लेकिन यह साझेदारी मुंबई के किसी काम न आ सकी.
फिर टीम को चौथा झटका अच्छी पारी खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में लगा, जिन्हें मोहित शर्मा ने अपनी स्लोअर गेंद पर फंसाया. यहां से काफी हद तक मुकाबले का रुख बदला. वहीं ब्रेविस 38 गेंदों में 46 रनों की पारी खेल आउट हुए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. फिर टीम ने पांचवां विकेट टिम डेविड के रूप में 18वें ओवर में खोया, जिन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए. इसके बाद 19वें ओवर में टीम ने छठा विकेट तिलक वर्मा के रूप में गंवाया, जो 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 (19 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद 19वें ही ओवर में गेराल्ड कोएट्जी (01) आउट हो गए, जिन्हें स्पेंसर जॉनसन ने चलता किया. फिर 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान हार्दिक पांड्या आउट हो गए, जो मुंबई की आखिरी उम्मीद थे. हार्दिक ने 4 गेंदों में 1-1 चौका-छक्का लगाकर 11 रन बनाए. इसके बाद अगली गेंद पीयूष चालवा गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे.
ऐसी रही गुजरात की बॉलिंग
गुजरात के लिए अजमतुल्लाह ओमरज़ई, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और उमेश यादव ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा एक सफलता साई किशोर को मिली.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024 Points Table: गुजरात की जीत के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें ताज़ा अपडेट