(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs GT: गुजरात ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी चेन्नई, प्लेइंग XI में धोनी के तुरुप के इक्के की हुई वापसी?
CSK vs GT Toss Update: आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. चेन्नई की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरेगी.
CSK vs GT Toss And Playing XI Update: आईपीएल 2024 के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. चेन्नई और गुजरात के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. आरसीबी के खिलाफ पहला मैच जीत चुकी चेन्नई ने इस मैच के लिए बड़ा बदलाव किया है. इस मैच में धोनी के तुरुप के इक्के की वापसी हुई है.
दरअसल, गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने धोनी के तुरुप का इक्का कहे जाने वाले मथीशा पथिराना को सब्स्टीट्यूट में शामिल किया है. ऐसे में पथिराना इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
टॉस के बाद क्या बोले शुभमन गिल?
टॉस के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. वह मैच (मुंबई के खिलाफ) मानसिक और शारीरिक रुप से थका देने वाला था. 10 टीमें खेल रही हैं और सभी अच्छी तरह से आराम कर रहे हैं. हमें मैच के बीच पर्याप्त आराम का वक़्त मिलता है. यह टीम का चरित्र दिखाता है, जिसक हमारे बॉलर्स ने मुंबई के खिलाफ वापसी की थी. सेम टीम के साथ खेल रहा हूं."
टॉस के बाद क्या बोले रुतुराज गायकवाड़?
हम पहले बॉलिंग करने के लिए देख रहे थे, विकेट हार्ड है और पहले मैच के जैसा दिख रहा है. यह (आरसीबी के खिलाफ) खराब शुरुआत थी लेकिन अच्छे से वापस आए. सभी ने मैच पारी के दौरान अच्छा इरादा दिखाया. हमारे मलिंगा, पथिराना वापस आए हैं तीक्षणा की जगह."
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन.
ये भी पढे़ं...
चाहे IPL में कर लें धाकड़ बल्लेबाजी, कोहली को यूं नहीं मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप में जगह