Gautam Gambhir: गौतम गंभीर आईपीएल 2024 से पहले अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापस आ चुके हैं. इस साल गंभीर केकेआर के मेंटॉर के रूप में दिखाई देंगे. उनकी 7 साल बाद पुरानी टीम में वापसी हो रही है. गंभीर कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर उनकी वापसी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. गंभीर को पुरानी टीम में लौटता देख फैंस बेकाबू दिखाई दिए. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें केकेआर के फैंस गंभीर को देख बेकाबू होते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीर कहीं से आ रहे होते हैं और फैंस का उनका इंतज़ार कर रहे होते हैं. गंभीर को देखते ही फैंस 'जी-जी' के नारे लगाने लगते हैं, जो उनके नाम का शॉट फॉर्म है. इस दौरान कुछ फैंस पोस्टर के साथ भी दिखाई दिए.


इस बीच गंभीर ने मीडिया से बातचीत भी की. लेकिन फैंस लगातार उनके नाम के नारे लगाते रहे. फैंस ने गंभीर को चारो तरफ से घेर लिया था. इस बीच एक फैन को 'घर वापसी' कहते हुए भी सुना जा सकता है. इसके अलावा कुछ फैंस ने गंभीर को केकेआर का बॉस भी बताया. 






इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का थे हिस्सा


बता दें कि गंभीर इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मौजूद थे. वह बीते दो साल (2022 और 2023) लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहे. दोनों ही सीज़न में गंभीर की मेंटॉरशिप में लखनऊ प्लेऑफ में पहुंची. लेकिन अब 2024 आईपीएल से पहले उन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंचाइज़ी केकेआर में बतौर मेंटॉर वापसी कर ली है. 


केकेआर के लिए ऐसा रहा गंभीर का प्रदर्शन


गौरतलब है कि गंभीर ने अपने आईपीएल करियर में केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला. केकेआर के लिए उन्होंने 2011 से 2017 के बीच 108 मैच खेले, जिसमें 31.61 की औसत और 124.28 के स्ट्राइक रेट से 3035 रन बनाए. अब 2017 के बाद 2024 में उनकी कोलकाता में वापसी हुई है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: बेहतरीन टच में दिखे ऋषभ पंत, अभ्यास में उड़ाया गर्दा, खूबसूरत शॉट वायरल!