IPL 2024 के सभी 10 कप्तान, केवल एक ने जीती है ट्रॉफी, 9 कभी नहीं जीत पाए खिताब
IPL 2024: आईपीएल 2024 में कई नए खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. इनमें से केवल एक खिलाड़ी है जो अपनी टीम को चैंपियन बना पाया है.
![IPL 2024 के सभी 10 कप्तान, केवल एक ने जीती है ट्रॉफी, 9 कभी नहीं जीत पाए खिताब ipl 2024 all captains overview only one won trophy in captaincy hardik pandya other 9 never lifted trophy shreyas iyer IPL 2024 के सभी 10 कप्तान, केवल एक ने जीती है ट्रॉफी, 9 कभी नहीं जीत पाए खिताब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/05efbf9c9b3faee08b1cb60cd9b5b38f1711112944371975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: आईपीएल 2024 कई नए बदलाव अपने साथ लेकर आया है. किसी टीम के कोच में बदलाव हुआ है, किसी को नया मेंटर मिला है तो कई टीमों को इस बार नया कप्तान भी मिला है. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ कर ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दिया है. विराट कोहली पहले ही RCB की कप्तानी छोड़ चुके हैं, वहीं दूसरी ओर इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में नहीं होगी. ये भी एक गौर करने वाला पहलू है कि IPL 2024 में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में से केवल हार्दिक पांड्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान रहते अपनी टीम को चैंपियन बनाया है. यहां आइए IPL 2024 के कप्तानों से जुड़े कुछ खास तथ्यों के बारे में जानते हैं.
IPL 2024 में 3 खिलाड़ी पहली बार करेंगे कप्तानी
IPL 2024 में ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जो पहली बार टीम अपनी टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK), शुभमन गिल (GT) और पैट कमिंस (SRH) वो 3 नाम हैं. सीजन में बाकी 7 टीमों की कप्तानी कर रहे खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में पहले भी कप्तानी का थोड़ा अनुभव हासिल है. आगामी सीजन में सबसे अनुभव कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे, जिन्होंने आज तक IPL में 55 बार अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है. अय्यर इससे पहले 2018 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्होंने आज तक अपने करियर में 51 मैचों में कप्तानी की है और 45 मैचों में अपनी टीम को लीड कर चुके संजू सैमसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
हार्दिक पहले भी जीत चुके हैं ट्रॉफी
IPL 2024 के सभी कप्तानों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या ही अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बना चुके हैं. उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस को कप्तान रहते चैंपियन बनाया था, जहां फाइनल में उनकी टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था. उन्होंने अब तक 31 मैचों में अपनी टीम की कप्तानी की है और दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत 30 मुकाबलों में अपनी टीम को लीड कर चुके हैं. 2022 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभाल रहे फाफ डु प्लेसिस को आज तक IPL में 27 मैचों में कप्तानी का अनुभव है और वो इस मामले में छठे स्थान पर हैं. शिखर धवन भी लगातार तीसरे साल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे होंगे, लेकिन अभी तक टीम को ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं.
फाफ डु प्लेसिस हैं सबसे उम्रदराज कप्तान
अगर IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी CSK की कप्तानी कर रहे होते तो वो सीजन के सबसे उम्रदराज कप्तान कहलाते, लेकिन अब 39 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस सीजन के सबसे ज्यादा उम्र वाले कप्तान कहलाएंगे, जो RCB की कप्तानी कर रहे होंगे. सबसे ज्यादा उम्र के कप्तानों की बात की जाए तो शिखर धवन भी इस सूची में शामिल हैं, जिनकी उम्र अभी 38 साल है. केएल राहुल, पैट कमिंस और अन्य कप्तान अभी उनसे काफी युवा हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL के 10 खिताब जीतने वाले कप्तानों का दौर खत्म, एक को हटाया गया तो एक ने चौंकाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)