IPL Auction 2024 Batters And Bowlers: आईपीएल 2024 का ऑक्शन गेंदबाज़ों के नाम रहा. नीलामी में गेंदबाज़ों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, जिसमें सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क बिके. स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की  कीमत देकर खरीदा. इसके अलावा पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना हिस्सा बनाया. ऑक्शन में जितना पैसा सभी बल्लेबाज़ों को खरीदने में खर्च किया गया, उससे ज़्यादा रकम सिर्फ मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ले गए. नीलामी में बल्लेबाज़ों पर कुल 44.20 करोड़ रुपये खर्च हुए. तो आइए जानते हैं कि ऑक्शन में कितने बल्लेबाज़ और कितने गेंदबाज़ खरीद गए. 


ऑक्शन में 10 टीमों ने कुल 72 खिलाड़ी खरीदे, जिन पर 230.45 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इन खिलाड़ियों में 26 गेंदबाज़,  25 ऑलराउंडर, 13 बल्लेबाज़ और 8 विकेटकीपर शामिल रहे. नीलामी में खरीदे गए कुल 26 गेंदबाज़ों पर 90.05 खर्च हुए. कुल बिके खिलाड़ियों में 30 विदेशी और 42 भारतीय प्लेयर्स शामिल रहे. नीलामी में 34 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल रहे, जिसमें 9 को करोड़ से ज़्यादा की रकम में खरीदा गया. 


वहीं कुल 25 ऑलराउंडर्स पर 78.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसके अलावा 13 बल्लेबाज़ों पर सभी टीमों ने मिलाकर 44.20 करोड़ रुपये खर्चे. वहीं 8 विकेटकीपर्स को सभी टीमों ने 13.35 रुपये खरीदा. भारतीय बल्लेबाज़ों में समीर रिज़वी सबसे मंहेग बिके, जो अनकैप्ड प्लेयर हैं और उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया. 


किस टीम ने कितने प्लेयर्स खरीदे


कोलकाता नाइट राइडर्स- 10 प्लेयर्स खरीदे (31.35 करोड़ खर्चे)


दिल्ली कैपिटल्स- 09 प्लेयर्स खरीदे (19.05 करोड़ खर्चे)


गुजरात टाइटंस- 08 प्लेयर्स खरीदे (30.30 खर्चे)


पंजाब किंग्स- 08 प्लेयर्स खरीदे (24.95 करोड़ खर्चे)


मुंबई इंडियंस- 08 प्लेयर्स खरीदे (16.70 करोड़ खर्चे)


चेन्नई सुपर किंग्स- 06 प्लेयर्स खरीदे (30.40 करोड़ खर्चे)


लखनऊ सुपर जायंट्स- 06 प्लेयर्स खरीदे (12.20 करोड़ खर्चे)


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 06 प्लेयर्स खरीदे (20.40 करोड़ खर्चे)


सनराइजर्स हैदराबाद- 06 प्लेयर्स खरीदे (30.80 करोड़ खर्चे)


राजस्थान रॉयल्स- 05 प्लेयर्स खरीदे (14.30 करोड़ खर्चे).


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क को हर गेंद के मिलेंगे 7.3 लाख रुपये, PSL के सबसे महंगे खिलाड़ी से ज्यादा होगी एक मैच की फीस