IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 का ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस ऑक्शन में पहली बार 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लगाई गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनियाभर के कई अन्य खिलाड़ियों को भी करोड़ों रुपये मिले, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें उम्मीद से काफी कम पैसे मिले हैं. आइए हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
रचिन रवींद्र - न्यूज़ीलैंड
इस लिस्ट में पहला नाम न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का है. रचिन ने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जबकि यह उनका पहला वर्ल्ड कप था. रचिन ने टॉप-ऑर्डर में बल्लेबाजी, और अपनी लेफ्ट-आर्म गेंदबाजी से सभी क्रिकेट फैन्स और विशेषज्ञों को प्रभावित किया था. इस कारण रचिन रवींद्र के नाम पर ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. 50 लाख रुपये के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी के नाम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाने की शुरुआत की, और अंत में सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
ट्रैविस हेड - ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. ट्रैविस हेड टॉप-6 में किसी भी नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं, और एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. उन्हें घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव भी है, इसलिए इस खिलाड़ी के नाम पर काफी बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, हेड के लिए सिर्फ हैदराबाद और चेन्नई ने बोली लगाई, और अंत में हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपये देकर इस खिलाड़ी को खरीद लिया, जो कि ट्रैविस हेड के स्तर से काफी कम रकम है.
गेराल्ड कोएत्ज़ी - साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने भारत में हुए वर्ल्ड कप में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. भारतीय पिचों पर इस गेंदबाज ने अपनी स्पीड, और स्विंग से काफी प्रभावित किया था. इसके अलावा यह बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं. इस कारण कोएत्ज़ी को ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने की भी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस खिलाड़ी के नाम पर चेन्नई, मुंबई और लखनऊ ने बोली लगाई, लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 5 करोड़ रुपये देकर इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर लिया.
वानिंदू हसारंगा - श्रीलंका
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसारंगा एक मुख्य स्पिनर होने के साथ-साथ निचले क्रम में बड़े शॉट्स लगाने वाले बल्लेबाज भी है. इस खिलाड़ी ने पिछले कई सालों से आरसीबी में मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाई थी. पिछली लंका प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. हालांकि, एशिया कप, और वर्ल्ड कप में वह चोट के कारण खेल नहीं पाए थे. इस खिलाड़ी के नाम पर भी 8-10 करोड़ रुपये की बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वानिंदू हसारंगा के नाम पर सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा किसी टीम ने बोली नहीं लगाई, इसलिए उन्हें सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर हैदराबाद ने खरीद लिया.
अज़मतुल्लाह उमरज़ई - अफगानिस्तान
इस लिस्ट में अफगानिस्तान के भी एक खिलाड़ी का नाम शामिल है. अज़मतुल्लाह उमरज़ई एक अफगानी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था. यह 135 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार में गेंदबाजी, और मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इन्होंने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की कई जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, लेकिन इस खिलाड़ी के नाम पर गुजरात टाइटन्स के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने बोली नहीं लगाई. इस कारण उन्हें सिर्फ 50 लाख रुपये की बेस प्राइज पर गुजरात ने खरीद लिया.