IPL 2024: मिनी ऑक्शन में 830 भारतीय खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों पर भी होगी पैसों की बारिश
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए जल्द ही ऑक्शन होगा. इसके लिए 830 भारतीय खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है.
![IPL 2024: मिनी ऑक्शन में 830 भारतीय खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों पर भी होगी पैसों की बारिश IPL 2024 auction 830 indian players Register Harshal Patel Kedar Jadhav Shardul Thakur IPL 2024: मिनी ऑक्शन में 830 भारतीय खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों पर भी होगी पैसों की बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/68c194b8b55ec1ac0e6ff0e8cf9802b01701498154294344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा. इसमें कई खिलाड़ी अपना भाग्य आजमाएंगे. भारत के लिए 830 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया गया है. इनके साथ 336 विदेशी खिलाड़ी भी लिस्ट में जुड़े हैं. इस तरह कुल1166 खिलाड़ियों की किस्मत पर 10 फ्रेंचाइजी दांव लगाएंगी.
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी किस्मत आजमाएंगे. उमेश यादव, केदार जाधव और मनीष पांडे समेत कई खिलाड़ी फिर से ऑक्शन में दिखेंगे. भारत के कैप्ड प्लेयर्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है. वहीं कई खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपए और 1 रुपए भी होगा. ऑक्शन में इस बार कुल 1,166 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं.
830 भारतीयों में से 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं. इनमें वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज़ नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन। शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव का नाम शामिल है. इनके साथ और भी कई खिलाड़ी किस्मत आजमाएंगे.
ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगेगा. इनमें रेहान अहमद (50 लाख रुपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये), टॉम बैंटन (2 करोड़ रुपये), सैम बिलिंग्स (1 करोड़ रुपये), हैरी ब्रूक (2 करोड़ रुपये), ब्रायडन कार्स का नाम शामिल है. टॉम कुरेन (1.5 करोड़ रुपये), बेन डकेट (2 करोड़ रुपये), जॉर्ज गार्टन (50 लाख रुपये), रिचर्ड ग्लीसन (50 लाख रुपये), सैमुअल हैन (50 लाख रुपये), क्रिस जॉर्डन (रुपये) 1.5 करोड़ रुपये), डेविड मालन (1.5 करोड़ रुपये), टाइमल मिल्स (1.5 करोड़ रुपये), जेमी ओवरटन (2 करोड़ रुपये), ओली पोप (50 लाख रुपये), आदिल रशीद (2 करोड़ रुपये), फिलिप साल्ट (1.5 करोड़ रुपये) भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: जनरेटर-पॉवर बैकअप के भरोस रायुपर में हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20, स्टेडियम में 5 साल से नहीं है बिजली!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)