IPL 2024 Auction: धोनी की कप्तानी में खेलने का था सपना, CSK ने न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का पूरा किया ख्वाब
Daryl Mitchell Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के प्लेयर डेरिल मिशेल पर बड़ा दांव लगाया है. सीएसके ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा है.
Daryl Mitchell CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में कई शानदार खिलाड़ियों को खरीदा है. उसने न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया है. मिशेल को बेस प्राइस से 14 गुना ज्यादा रकम मिली है. वहीं शार्दुल ठाकुर और रचिन रवींद्र को भी टीम में जगह दी है. मिशेल का महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने का सपना था और चेन्नई ने उनका यह सपना अब पूरा कर दिया है. मिशेल अगले सीजन में धोनी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.
दरअसल एक्स पर डेरिल मिशेल के नाम से एक अकाउंट है. इस अकाउंट को 52 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. मिशेल के ऑक्शन में बिकने के बाद एक पोस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी को शुक्रिया कहा गया है. एक पोस्ट में लिखा गया है कि विश्व कप 2011 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को टीवी पर देखा था, तब से उनकी कप्तानी में खेलने का सपना रहा है. उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का ख्वाब रहा है. अब इंतजार नहीं हो रहा है.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. लेकिन चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा. मिशेल पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. इसके बाद पंजाब किंग्स भी गेम में आ गई. इन दोनों के बीच 11.75 करोड़ रुपए तक की बोली तक मुकाबला चला. इसके बाद सीएसके ने दाम बढ़ाना शुरू कर दिया. अंत में धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने बाजी मार ली.
अगर डेरिल मिशेल के अब तक के प्रदर्शन को देखें तो वह शानदार रहा है. मिशेल ने 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1069 रन बनाए हैं. इस दौरान पांच अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 8 विकेट भी ले चुके हैं. मिशेल ने 39 वनडे मैचों में 1577 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 13 विकेट भी लिए हैं. वे आईपीएल में भी 2 मैच खेल चुके हैं. मिशेल ने साल 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था.
Saw MS Dhoni winning the 2011 World Cup on TV and it was a dream to play under his captaincy & share the dressing room with a legend of the game.
— DarylMitchell (@imDarylMitchell) December 19, 2023
Can't wait @IPL #WhistlePodu #YelloveMagic 💛 pic.twitter.com/EguA8bK6eS
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने गुमनाम खिलाड़ी पर खर्च किए 7.20 करोड़, जानें कौन हैं कुमार कुशाग्र