IPL 2024 Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने गुमनाम खिलाड़ी पर खर्च किए 7.20 करोड़, जानें कौन हैं कुमार कुशाग्र
Kumar Kushagra Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने कुमार कुशाग्र पर मोटी रकम खर्च की है. उन्हें दिल्ली ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा है.
![IPL 2024 Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने गुमनाम खिलाड़ी पर खर्च किए 7.20 करोड़, जानें कौन हैं कुमार कुशाग्र IPL 2024 Auction Delhi Capitals buy Kumar Kushagra in 7 crore wicket keeper better IPL 2024 Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने गुमनाम खिलाड़ी पर खर्च किए 7.20 करोड़, जानें कौन हैं कुमार कुशाग्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/144889ca101dafa2a619cdce4687fa321702990447959344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kumar Kushagra Delhi Capitals IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को उम्मीद से कहीं ज्यादा दाम मिल गया है. इस ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ देसी खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने 19 साल के गुमनाम खिलाड़ी पर 7.20 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. दिल्ली ने कुमार कुशाग्र को बेस प्राइस से कहीं ज्यादा रकम देकर खरीदा है. कुशाग्र ने अंडर-19 टीम इंडिया के लिए अच्छा परफॉर्म किया है. वे घरेलू मैचों में झारखंड के लिए खेलते हैं.
कुमार कुशाग्र का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. उन पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने गेम में एंट्री की. गुजरात और चेन्नई के बीच थोड़ी देर मुकाबला हुआ. चेन्नई ने आखिरी बोली 60 लाख रुपए की लगाई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाना शुरू कर दिया. दिल्ली और गुजरात के बीच आखिरी तक मुकाबला चला. गुजरात ने 7 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई. लेकिन अंत में दिल्ली ने बाजी मार ली. दिल्ली ने उन्हें 7.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया.
कुशाग्र ने फर्स्ट क्लास में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए डेब्यू किया था. उन्होंने झारखंड के लिए पहला फर्स्ट क्लास मैच फरवरी 2022 में खेला था. वहीं लिस्ट ए में पहला फरवरी 2021 में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था. उन्होंने पहला टी0 मैच नवंबर 2021 में खेला था. कुशाग्र भारत की अंडर 19 टीम के लिए कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 23 मैचों में 700 रन बनाए हैं. इस दौरान 7 अर्धशतक लगाए हैं. फर्स्ट क्लास के 13 मैचों में 868 रन बनाए हैं. वहीं 11 टी20 मैचों में 140 रन बना चुके हैं.
Dilliwalon, Kumar Kushagra is now a DC player 🙌
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 19, 2023
He signs for INR 7.2 crores 🥳#IPLAuction #YehHaiNayiDilli
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Auction: शाहरुख खान को नहीं खरीद सकीं प्रीति जिंटा, गुजरात ने मार ली बाज़ी; बेस प्राइज से 18.5 गुना ज्यादा दी कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)