IPL 2024 Auction: इंडोनेशिया से चेन्नई और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स, पढ़ें इस क्रिकेटर की दिलचस्प कहानी
IPL 2024: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने तमिलनाडु के एक स्पिन गेंदबाज को बड़ी कीमत देकर खरीदा था. इस खिलाड़ी का बचपन इंडोनेशिया में बीता था, आइए हम आपको इस खिलाड़ी की कहानी सुनाते हैं.
![IPL 2024 Auction: इंडोनेशिया से चेन्नई और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स, पढ़ें इस क्रिकेटर की दिलचस्प कहानी IPL 2024 Auction: Indonesia to Chennai to Lucknow Supergiants, read and know the interesting story of M Siddharth IPL 2024 Auction: इंडोनेशिया से चेन्नई और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स, पढ़ें इस क्रिकेटर की दिलचस्प कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/6fd5955d644462d60e2bf2caec171d111703319701444344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
M Siddharth: तमिलनाडु के 25 वर्षीय क्रिकेटर एम. सिद्धार्थ आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन से एक रात पहले काफी घबराए हुए थे. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को आईपीएल में वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन वह इतने घबराए हुए थे कि अपने पिता के साथ बैठकर आईपीएल ऑक्शन नहीं देख पाए. उन्होंने तमिलनाडु के अपने साथी खिलाड़ी शाहरुख खान के पास जाकर उनके साथ ऑक्शन देखा.
लखनऊ के लिए सिलेक्ट हुए सिद्धार्थ
आपको बता दें कि एम सिद्धार्थ के लिए आईपीएल नया नहीं है. वह आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप का हिस्सा थे. उसके बाद आईपीएल 2021 के दौरान सिद्धार्थ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में गए, लेकिन एक चोट ने उनकी आईपीएल जर्नी को शुरू होने से पहले ही ब्रेक लगा दिया. सिद्धार्थ के टैलेंट पर कभी किसी को कोई शक नहीं था, लेकिन उन्होंने तमिलनाडु के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया था. इस बार के ऑक्शन में उन्हें उम्मीद थी कि कोई टीम उनके लिए बोली लगाएगी, और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने की सही दिशा मिलेगी.
आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में हुए ऑक्शन के दौरान जब तमिलनाडु के इस खिलाड़ी का नाम आया तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सबसे पहले बोली लगाई. लखनऊ के अलावा बैंगलोर की टीम भी इस खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करना चाहती थी. इन दोनों टीमों के बीच काफी लंबी बीडिंग वॉर चली, और अंत में लखनऊ की टीम ने इस खिलाड़ी को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
इंडोनेशिया में बीता था बचपन
सिद्धार्थ ने अपनी सिलेक्शन के बाद इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा कि, पहले दो सालों में मुझे ऑक्शन में बोली लगने की उम्मीद थी, लेकिन जब मेरा नाम नहीं आया तो मैं परेशान हो गया था, और ऐसे में कोई भी परेशान हो जाता है. मैं पिछले दो सालों से काफी मेहनत कर रहा था, मैं चाहता था कि मैं जहां भी खेलूं, अपना इंम्पैक्ट छोड़कर जाऊं. मुझे लगा कि तीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) मेरे लिए एक अच्छा मौका है.
मैंने पॉवरप्ले में गेंदबाजी की, और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया, इसलिए मुझे लग रहा था कि कुछ बड़ा होने वाला है. सिद्धार्थ ने अपने बचपन के दौरान कुछ वक्त तक इंडोनेशिया के जकार्ता में रहते थे, जहां उन्होंने अपने पिता और भाई को क्लब क्रिकेट खेलते देखा था. 8 साल की उम्र में सिद्धार्थ अपने परिवार के साथ चेन्नई आ गए, और एक नए माहौल में ढलने लगे. दरअसल सिद्धार्थ के परिवार ने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए इडोनेशिया से चेन्नई आने का फैसला किया था, और अब आखिरकार वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सिलेक्ट हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में कौन-कौन पहली बार खेलेगा आईपीएल? जानें टॉप-5 क्रिकेटर्स के नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)