IPL 2024 Auction: राजस्थान रॉयल्स ने गुमनाम खिलाड़ी पर खर्च किए करोड़ों, शुभम दुबे को 29 गुना ज्यादा रकम में खरीदा
Shubham Dubey Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में राजस्थान ने शुभम दुबे पर मोटी रकम खर्च की है. शुभम घरेलू मैचों में विदर्भ के लिए खेलते हैं.
Shubham Dubey Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस मोटी रकम में बिके. इनके साथ-साथ कुछ गुमनाम खिलाड़ियों को भी अच्छी रकम मिल गई है. इसी तरह के एक खिलाड़ी शुभम दुबे हैं. शुभम को राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस से 29 गुना ज्यादा रकम में खरीदा. शुभम का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. वहीं राजस्थान ने उन्हें 5.80 करोड़ रुपए में खरीदा.
शुभम पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. इसके बाद दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई. दिल्ली ने आखिरी बोली 5.60 करोड़ रुपए लगाई. लेकिन इसके बाद राजस्थान ने बाजी मार ली. राजस्थान ने शुभम को 5.80 करोड़ रुपए में खरीद लिया. ऑक्शन में बिकने के बाद शुभम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वे अभी तक गुमनाम थे. लेकिन ऑक्शन में बिकने के बाद वे चर्चा में आ गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने भी शुभम की एक फोटो शेयर की है.
शुभम दुबे घरेलू मैचों में खेलते हैं और वे बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं.शुभमन को अभी तक बहुत ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया है. शुभमन ने 20 टी20 मुकाबलों में 485 रन बनाए हैं. इस दौरान एक अर्धशतक लगाया है. वे लिस्ट ए के 8 मैचों में 159 रन बना चुके हैं. शुभम का इस दौरान नाबाद 62 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
गौरतलब है कि शुभम दुबे ने इसी साल लिस्ट ए में डेब्यू किया है. उन्होंने पहला मैच विदर्भ के लिए मेघालय के खिलाफ नवंबर 2023 में खेला. वहीं पहला टी20 मैच विदर्भ के लिए मणिपुर के खिलाफ नवंबर 2021 में खेला.
Shubham Dubey, Vidarbha’s highest run-scorer this SMAT is now a Royal! 🔥💗 pic.twitter.com/7MRJnlsV11
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 19, 2023
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Auction: कोई बेस प्राइज में बिका तो किसी को मिले सिर्फ 50 लाख, इन 10 खिलाड़ियों को नहीं मिली उम्मीद के मुताबिक रकम