David Warner IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में आयोजित हो रहा है. इसमें कई गुमनाम खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को विश्व कप 2023 की जीत का फायदा मिला है. मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इस बीच एक हैरान करने वाली खबर आई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को ब्लॉग कर दिया है. वॉर्नर ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है.
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में ट्रेविस हेड को खरीदा है. हेड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन हैदराबाद ने उन्हें 6.80 करोड़ रुपए में खरीदा है. डेविड वॉर्नर हेड की एक स्टोरी इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट करना चाह रहे थे. लेकिन यह नहीं हो सका. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरी स्टोरी शेयर करके लिखा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने इसके बाद एक्स अकाउंट की भी फोटो शेयर की है. यहां से भी उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है.
डेविड वॉर्नर हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. वे आईपीएल 2014 में टीम से जुड़े थे. इसके बाद हैदराबाद ने उन्हें 2015 में कप्तान बना दिया. इस सीजन वॉर्नर के लिए काफी अच्छा रहा. उन्होंने 14 मैचों में 562 रन बनाए. इसके बाद 2016 भी वॉर्नर के लिए काफी अच्छा रहा. उन्होंने 17 मैचों में 848 रन बनाए. इस दौरान 9 अर्धशतक लगाए. हैदराबाद 2016 में वॉर्नर की कप्तानी में चैंपियन भी बनी. लेकिन इसके बाद वॉर्नर का नाम बॉल टेम्परिंग मामले में आ गए. हैदराबाद ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया. यह मामला 2021 का है. वहीं 2022 में रिलीज भी कर दिया. इसके बाद वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए.
वॉर्नर और हैदराबाद के बीच क्या चल रहा है, यह कहा तो नहीं जा सकता. लेकिन सोशल मीडिया पर हुए मामले को देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2024: अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी पर CSK ने खर्च किए 8 करोड़ से ज़्यादा, 20 साल की उम्र में बना दिया करोड़पति