IPL 2024 Auction: इन खिलाड़ियों को मिली 10 करोड़ से ज्यादा की रकम, 2 प्लेयर्स को मिले 20 करोड़ से ज्यादा रुपये
IPL 2024: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के नाम पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई गई है. वहीं, 2 खिलाड़ियों को 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम देकर खरीदा गया है.
![IPL 2024 Auction: इन खिलाड़ियों को मिली 10 करोड़ से ज्यादा की रकम, 2 प्लेयर्स को मिले 20 करोड़ से ज्यादा रुपये IPL 2024 Auction These players got more than 10 crore rupees Pat Cummins and Mitchell Starc got more than 20 Crore rupees IPL 2024 Auction: इन खिलाड़ियों को मिली 10 करोड़ से ज्यादा की रकम, 2 प्लेयर्स को मिले 20 करोड़ से ज्यादा रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/1facf878c0424e2fa4dd064a10b8ad471702984222311344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Auction: आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में आयोजित किया जा रहा है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के नाम पर बोली लग चुकी है, और आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड भी टूट चुके हैं. इस आईपीएल ऑक्शन में पहली बार किसी खिलाड़ी के नाम पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई गई. यह एक मिनी ऑक्शन है, और इसमें एक नहीं बल्कि दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर 20 करोड़ रुपये से भी ऊपर की बोली लगाई गई है. इसके अलावा कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत देकर खरीदा गया है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल ने उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इस बार के ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली है.
मिचेल स्टार्क
इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क है. मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना आखिरी आईपीएल 2015 में खेला था. पिछले 8 साल से स्टार्क आईपीएल में उपलब्ध नहीं होते थे. इस बार के ऑक्शन में जब उनका नाम आया तो पहले दिल्ली कैपिटल्स, फिर मुंबई इंडियंस, फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर गुजरात टाइटन्स ने भी साढ़े चौबिस करोड़ रुपये तक बोली लगाई, लेकिन अंत में केकेआर ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
पैट कमिंस
इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के ही है. ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. कमिंस तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ निचले क्रम में पर तेज बल्लेबाजी और कप्तानी भी कर सकते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत दिलाई है. पैट कमिंस के नाम पर बोली लगाने की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की थी. उनके बाद मुंबई इंडियंस ने भी इस खिलाड़ी को खरीदने की काफी कोशिश की. उसके बाद आरसीबी और चेन्नई के बीच जंग चली और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच में इस खिलाड़ी के लिए होड़ मची हुई थी. आखिरकार हैदराबाद ने ही 20.50 करोड़ रुपये देकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया.
डैरल मिचेल
इस लिस्ट में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के मीडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर डैरल मिचेल है. इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. डैरल मिचेल के लिए बोली की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने की थी, उसके बाद पंजाब ने भी बोली लगाई. चेन्नई ने बोली की शुरुआत 12 करोड़ रुपये से की, और अंत में इस खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
हर्षल पटेल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हर्षल पटेल का नाम शामिल है, जिन्हें 10 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे मिले हैं. हर्षल पटेल इस ऑक्शन में अभी तक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी साबित हुए हैं. इस खिलाड़ी के नाम पर पहली बोली पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स ने लगाई थी. उसके बाद लखनऊ ने भी हर्षल पटेल को खरीदना चाहा था, लेकिन पंजाब किंग्स ने ही अंत में हर्षल पटेल ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
अल्ज़ारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस खिलाड़ी को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस खिलाड़ी पर बोली लगाने की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने की थी. उसके बाद दिल्ली और लखनऊ के बीच में होड़ लगी, फिर दिल्ली और आरसीबी के बीच में होड़ लगी और अंत में आरसीबी ने ही इस तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)