IPL Auction 2024: सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं भारत के दो अनकैप्ड प्लेयर, जानें कैसे लगी करोड़ों की बोली
IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में बिके दस सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत को दो अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल है. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.
![IPL Auction 2024: सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं भारत के दो अनकैप्ड प्लेयर, जानें कैसे लगी करोड़ों की बोली IPL 2024 Auction Two uncapped players of India are among the most expensive players including Sameer Rizvi and Shahrukh khan IPL Auction 2024: सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं भारत के दो अनकैप्ड प्लेयर, जानें कैसे लगी करोड़ों की बोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/149b78b7e0989c76a0d02ada99ef94521703046644984344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Auction: पिछले कई हफ्तों से आईपीएल ऑक्शन की खूब चर्चाएं हो रही थी. अब आखिरकार आईपीएल 2024 के लिए आयोजित किया गया मिनी ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस ऑक्शन में पुराने सभी ऑक्शन के कई रिकॉर्ड टूटे हैं. पहली बार 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोलियां लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़, और पैट कमिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा है.
टॉप-10 में दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल
हालांकि, इस बार के ऑक्शन में बिके दस सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के दो अनकैप्ड खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है, उनमें से एक खिलाड़ी ने तो पहले कभी आईपीएल नहीं खेला है. आइए हम आपको इन दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
समीर रिज़वी - चेन्नई सुपर किंग्स
इस लिस्ट में समीर रिज़वी नाम का एक खिलाड़ी शामिल है, जिसका बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रुपये था. इस खिलाड़ी के नाम पर बोली लगाने की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स ने की थी. अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने भी दो बार बोली लगाई, लेकिन चेन्नई की टीम समीर रिज़वी को अपनी टीम में शामिल करने का पूरा मन बनाकर आई थी. 20 साल के समीर रिज़वी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके पास बेहद आसानी से लंबे-लंबे छक्के मारने की काबिलियत है. यूपी टी20 लीग में उन्होंने सबसे तेज शतक भी लगाया था. इसके अलावा वो ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
शाहरुख खान - गुजरात टाइटन्स
इस लिस्ट में दूसरा नाम शाहरुख खान का है, जो इस बार के ऑक्शन में बिके दस सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. शाहरुख खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ सालों से वह लगातार आईपीएल में देखे जाते रहे हैं, और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. तमिलनाडु के 28 वर्षीय शाहरुख पिछले कुछ सीज़न से पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार पंजाब ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. ऑक्शन में इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने दोबारा खरीदने की कोशिश की लेकिन अंत में गुजरात टाइटन्स ने 7.40 करोड़ रुपये में इस खिलाड़ी को खरीद लिया.
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2024: वो 5 विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें इस ऑक्शन में मिले उम्मीद से काफी कम पैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)