IPL Auction 2024 Live: आईपीएल ऑक्शन की शुरुआत कुछ ही देर में होने वाली है. आईपीएल 2024 के ऑक्शन का इंतजार पिछले कई महीनों से किया जा रहा था. आज, 19 दिसंबर को आखिरकार यह इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस बार के ऑक्शन का आयोजन दुबई में स्थित कोका-कोला स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होने जा रहा है. यह एक मिनी ऑक्शन है, और इस के लिए आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कस ली है.


लखनऊ सुपर जायंट्स का हिसाब-किताब


हम अपने इस आर्टिकल में लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करने वाले हैं, जिनके लिए यह तीसरा आईपीएल ऑक्शन होगा. इस ऑक्शन में लखनऊ की टीम के पास सबसे कम पैसे होंगे, क्योंकि उन्होंने ऑक्शन में आने से पहले ही काफी पैसे खर्च कर दिए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि लखनऊ के पर्स में कितने पैसे हैं. उन्होंने किन खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज़ किया है, और इस ऑक्शन में उनकी रणनीति क्या हो सकती है.


लखनऊ द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक


लखनऊ द्वारा ट्रेड किए गए खिलाड़ी: देवदत्त पडिक्कल (राजस्थान रॉयल्स से आवेश खान के बदले किया ट्रेड) 


लखनऊ द्वारा रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: डेनियल सैम्स, करुण नायर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, करण शर्मा, सूर्यांश शेडगे, स्वप्निल सिंह, अर्पित गुलेरिया


लखनऊ के पर्स में बचा पैसा: 13.50 करोड़ (इस ऑक्शन में सबसे कम)


लखनऊ के पास बचे स्लॉट की कुल संख्या: 6 (विदेशी खिलाड़ियों के लिए 2 स्लॉट बचे हैं)


क्या होगी लखनऊ की ऑक्शन स्ट्रेटेजी?


लखनऊ के लिए पिछले सीज़न में सबसे बड़ी समस्या नंबर-3 के बल्लेबाज की थी, इसलिए उन्होंने इस ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो का इस्तेमाल करके राजस्थान रॉयल्स से आवेश खान के बदले देवदत्त पैडिकल को टीम में शामिल किया है.


कम पैसों वाले तेज गेंदबाजों पर होगी नज़र


लखनऊ के पास मार्क वुड, मयंक यादव, मोशिन खान, यश ठाकुर, और नवीन उल हक जैसे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन फिर भी यह टीम कुछ तेज गेंदबाजों के लिए बोली लगा सकती है, ताकि उनकी टीम में विकल्प मौजूद रहें. हालांकि, कम बजट होने के चलते लखनऊ ज्यादा बड़ा दांव नहीं लगाएगी. इस कारण लखनऊ यश दयाल, चेतन साकरिया, कार्तिक त्यागी, शिवम मावी, कुलवंत खेजरोलिया जैसे गेंदबाजों पर बोली लगा सकती है.


शाहरुख खान पर लगा सकती है बड़ी बोली


स्पिन विभाग में लखनऊ के पास रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा जैसे मुख्य गेंदबाज हैं, इसलिए उन्हें अतिरिक्त स्पिनर्स की जरूरत नहीं है. हालांकि, यह टीम एक फिनिशर को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी. इसके लिए लखनऊ शाहरूख खान पर बड़ा दांव खेल सकती हैं. अगर शाहरूख 5-7 करोड़ रुपये तक में मिल जाएंगे तो लखनऊ की टीम उन्हें जरूर खरीदना चाहेगी. इसके अलावा यह टीम न्यूज़ीलैंड के माइकल ब्रेसवेल, अफगानिस्तान के मुज़ीब उर रहमान जैसे खिलाड़ियों पर भी दांव लगा सकती है, जो क्वालिटी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर गेम फिनिश करना भी जानते हैं.


यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: एंडी फ्लावर ने कंफर्म की RCB की टॉप-5, जानें अब कैसी होगी इनकी ऑक्शन स्ट्रेटेजी