Mitchell Starc IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की तैयारी में हैं. स्टार्क आईपीएल ऑक्शन 2024 में हिस्सा ले सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क ने कहा है कि अगर ऑक्शन में किसी टीम ने खरीदा तो आईपीएल 2024 में जरूर खेलूंगा. स्टार्क अगर कमबैक करते हैं तो वे करीब 8 साल बात आईपीएल में खेलेंगे. वे 2015 के बाद से आईपीएल से दूर हैं.
क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक स्टार्क ने कहा, ''करीब 8 साल हो गए हैं. मैं निश्चित रूप से अगले साल वापसी करूंगा. इससे टी20 विश्व कप के लिए भी मदद मिलेगी. आईपीएल में खेलना एक अच्छा अवसर होगा और इसके बाद टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना अहम होगा. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा मौका है.''
स्टार्क ने अभी तक आईपीएल में 27 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 34 विकेट लिए हैं. स्टार्क का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 2014 से डेब्यू किया था और आखिरी बार 2015 में हिस्सा लिया. स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते रहे हैं. लेकिन अब वे 8 साल बाद वापसी करेंगे. लिहाजा संभव है कि ऑक्शन में टीम बदल जाए.
गौरतलब है कि स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अभी तक खेले 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 73 विकेट लिए हैं. वे 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट ले चुके हैं. स्टार्क ने इस फॉर्मेट में 18 बार चार-चार विकेट लिए हैं. वे 14 बार पांच विकेट भी ले चुके हैं. स्टार्क ने 110 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 219 विकेट लिए हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. स्टार्क का घरेलू मैचों में भी प्रभावी प्रदर्शन रहा है. वे लिस्ट ए में 295 विकेट और फर्स्ट क्लास में 509 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा है खतरा, कोलंबो में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता